- यूडीएच मंत्री खर्रा ने किया तीन आवासीय योजनाओं का शुभारंभ
- 7 नवंबर 2025 आवेदन की अंतिम तारीख शाम 5 बजे तक होंगे आवेदन
- 1109 आवासीय भूखंडों का ई-लॉटरी से होगा आवंटन
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। उदयपुर विकास प्राधिकरण(यूडीए) की तीन आवासीय योजनाओं का मंगलवार को नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने शुभारंभ किया। इसके साथ ही आवासीय योजना के लिए ऑन लाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन हो सकेंगे। योजना की विस्तृत जानकारी उदयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट https://uitudaipur.org/lottery_2025/ पर उपलब्ध है। योजना की लॉटरी 28 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। udaipur UDA launched three housing scheme
मंत्री खर्रा ने दक्षिण विस्तार योजना बलीचा में यूडीए की आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने 32.63 करोड़ लागत के विकास कार्यां का शिलान्यास भी किया। इनमें रोड और नाला निर्माण के कार्य प्रमुख है। इस दौरान राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक ताराचंद जैन और फूलसिंह मीणा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, यूडीए अध्यक्ष एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और आयुक्त राहुल जैन सहित कई जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद थे। यूडीए की वेबसाइट पर लॉटरी-2025 सेक्शन https://uitudaipur.org/lottery_2025/ में जाकर आवेदन कर सकते हैं।udaipur UDA launched three housing scheme
एक नजर तीन आवासीय योजनाओं पर
साउथ एक्सटेंशन सेक्टर-ए (राजस्व ग्राम सवीना खेडा), उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलड़वास) एवं नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) में कुल 1109 भूखंड लॉटरी से आवंटन होगा। इन योजनाओं में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के लिए 291 भूखण्ड, निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के लिए 97 भूखण्ड, मध्यम आय वर्ग-ए एवं बी (एमआईजी ए एवं बी) के 575 भूखण्ड एवं उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के 146 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी। यूडीए की वेबसाइट पर लॉटरी-2025 सेक्शन https://uitudaipur.org/lottery_2025/ में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें