उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के साहित्यिक क्लब की ओर से आज सोमवार को एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर आधारित था और विशेष रूप से एमबीए छात्रों के लिए आयोजित किया गया था। special session on Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar Yojana in pacific university
सत्र के मुख्य वक्ता पीएफ विभाग के आयुक्त अजय कुमार यादव और प्रवर्तन अधिकारी प्रेम चंद देशंत्री ने योजना की मूल अवधारणा, उद्देश्य, लाभ और इसके व्यावहारिक पक्षों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार के अधिक अवसर देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और श्रमिक वर्ग को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जा सके। यह भी समझाया कि भविष्य के प्रबंधक होने के नाते वे इस योजना को अपने संगठनों में कैसे लागू कर सकते हैं तथा कर्मचारियों को इसका लाभ कैसे दिला सकते हैं।
सत्र के दौरान छात्रों ने कई प्रश्न किए, जिनके अधिकारियों ने सटीक और व्यवहारिक उत्तर दिए। साहित्यिक क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रबंधन संकाय के डीन प्रोफेसर दीपिन माथुर ने कहा कि इस तरह के सत्र छात्रों के शैक्षणिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


