सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आमजन को दीपावली पर्व पर सौगात के रूप में उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा आवासीय योजना में लॉटरी द्वारा भूखण्ड आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। योजना का शुभारंभ 7 अक्टूबर को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा के आतिथ्य में होगा। udaipur UDA launched housing scheme plots application invites from 7 October
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की तीन योजनाओं यथा साउथ एक्सटेंशन सेक्टर ए (राजस्व ग्राम सवीना खेडा), उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलड़वास) एवं नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) में कुल 1109 भू-खण्डों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से किए जा सकेंगे।
इसमें विभिन्न श्रेणीयों यथा आर्थिक रूप से कमजोर (इडब्ल्यूएस) के 291 भूखण्ड, निम्न आय वर्ग (एलआईजी) के 97 भूखण्ड, मध्यम आय वर्ग – ए एवं बी (एमआईजी- ए एवं बी) के 575 भूखण्ड एवं उच्च आय वर्ग (एचआईजी) के 146 भूखण्डों की लॉटरी की जाएगी। योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उदयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयुक्त जैन ने बताया कि योजनाओं का शुभारंभ नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत शासन विभाग मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा 7 अक्टूबर को सामुदायिक भवन दक्षिणी विस्तार योजना नवीन, कृषि मंडी के पास बलीचा उदयपुर से किया जाएगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें