उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत पदक जीता
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालारोही की मेजबानी में एमबी ग्राउंड अटल बिहारी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 69वीं 14 वर्ष राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में मेजबान उदयपुर की छात्रा कुविरा सेन ने सिल्वर मेडल जीती है। Udaipur hosted 69th State Level School Judo Championship kuvira sen won silver medal
आयोजक शारीरिक शिक्षक किशन सोनी और निर्णायक सुशील सेन ने बताया कि जूडो प्रतियोगिता में 35 किलो छात्र वर्ग में अजमेर के विक्की ने प्रथम, नागौर के अमित ने द्वितीय और कोटपुतली के नितिन कुमार सेनी व चूरू के रामनिवास तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 36 किलो छात्रा वर्ग में टोंक की अंतिमा चौधरी प्रथम, उदयपुर की कुविरा सेन द्वितीय और कोटा की रीतिका व झुंझुनू की प्रिंसी तृतीय स्थान पर रही। 40 किलो छात्रा वर्ग में भीलवाड़ा की आरती प्रथम, श्रीगंगानगर की पूजा द्वितीय और टोंक की वंशिका व जोधपुर की दामिनी तीसरे स्थान पर रही हैं। जीतने वाले छात्र नेशनल लेवल के जूडो कॉम्पिटिशन पर हिस्सा लेंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें