उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विजयादशमी के अवसर पर गुरूवार को उदयपुर शहर सहित संभाग में कई जगह रावण के पुतलों का दहन हुआ। शहर के गांधी ग्राउंड में हुए मुख्य कार्यक्रम में रावण और मेघनाद के साथ ही कुंभकर्ण के पुतलों और लंका का दहन किया गया। ravan dahan udaipur 2025
शहर के गांधी ग्राउंड में बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में 70 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ ही मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन हुआ। यहां लंका का दहन भी हुआ। आतिशबाजी के बीच पुतला दहन के नजारे को देखने गांधी ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। ravan dahan udaipur 2025
पुतला दहन से पहले शहर में निकली शोभायात्रा
गांधी ग्राउंड में पुतला दहन से पहले बिलोचिस्तान पंचायत व सनातन धर्म सेवा समिति के तत्वावधान में शहर में शोभायात्रा निकली। इसमें भगवान श्रीराम, माता सीता और राम भक्त हनुमान की झांकियां खास आकर्षण रही। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम को गांधी ग्राउंड पहुंची। इसके बाद पुतला दहन हुआ।
सुभाष चौराहा व हिरणमगरी क्षेत्र में भी पुतला दहन कार्यक्रम
शहर के मल्लातलाई क्षेत्र में सुभाष चौराहा पर शिवदल मेवाड़ और शहर के हिरण मगरी उपनगरीय क्षेत्र में सनातन धर्मोत्सव समिति की तरफ से भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा गया।
गरबा पर लगा विराम, कई लोगों ने देवी प्रतिमाओं का किया सांकेतिक विसर्जन
नवरात्रि के साथ ही शहर में जगह जगह शुरू हुए गरबा पर भी विराम लग गया है। गुरूवार को शहर में कई गरबा मंडलों के साथ ही देवी भक्तों ने माताजी की प्रतिमाओं को झीलों के किनारे ले जाकर सांकेतिक विसर्जन किया। उदयपुर में झील संरक्षण के लिए देवी भक्तों की यह पहल हर साल सफल होती नजर आ रही है। झीलों के किनारे जगह जगह नगर निगम की टीमें भी तैनात रही।
मौसम साफ होने से आयोजकों ने ली राहत की सांस
उदयपुर संभाग सहित प्रदेश में कई स्थानों पर हो रही बेमौसम की बारिश ने पुतला दहन की तैयारियों में लगे लोगों की चिंता बढ़ा रखी थी। मंगलवार को हुई तेज बारिश से जयपुर में दशानन परिवार के कई पुतले भीग गए। इससे पुतले बनाने वाले लोगों को काफी नुकसान भी हुआ। मौसम को देखते हुए कई जगह आयोजक पुतलों को बारिश से बचाने अपनी अपनी कवायद में लगे हुए थे। उदयपुर में भी पुतला दहन को लेकर आयोजकों की चिंता बढ़ी हुई थी, लेकिन आज उदयपुर में मौसम साफ होने से पुतला दहन से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली और व्यवस्थित रूप से पुतला दहन कार्यक्रम भी हो गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें