स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव : 31 अक्टूबर तक जिले के ब्लॉक में चलेगा अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिला परिषद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ई-वेस्ट कलेक्शन ड्राइव शुरू किया है। जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने बुधवार को ई-वेस्ट कलेक्शन गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के पांच ब्लॉक में जाकर पुराने मोबाइल, चार्जर, कंप्यूटर, टीवी, फ्रीज जैसे पुराने इलेक्ट्रिक सामान जो अब बेकार-खराब या कबाड़ हो चुके हैं, उनका घर-घर जाकर संग्रहण करेंगे। E-waste collection drive in Udaipur
जिला परिषद सीईओ रिया डाबी ने बताया कि यह अभियान आईजीआरएफ संस्था के सहयोग चलेगा। ई-वेस्ट कलेक्शन व्हीकल सभी ब्लॉक में जाकर न सिर्फ पुराने इलेक्ट्रिक सामान का संग्रहण करेंगे, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जागरूक भी करेंगे। संग्रहण के बाद उचित प्रक्रिया के जरिए इन सभी इलेक्ट्रिक सामान का निस्तारण किया जाएगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें