शहर में चेन स्नैचर गैंग सक्रिय, पुलिस त्यौहारी बंदोबस्त ड्यूटी में व्यस्त
- सभी वारदातें स्कूटी सवार महिलाओं के साथ: पीछा करने पर चाकू दिखा रहे बेखौफ बदमाश
लकी जैन, उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में इन दिनों महिलाओं के साथ लूट की वारदात करने वाले चेन स्नैचर और पर्स स्नैचर सक्रिय हैं। बीती रात स्कूटी सवार महिला के साथ हुई पर्स लूट की घटना के 12-15 घंटे बाद ही आज बुधवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने दूध तलाई पर एक और महिला को निशाना बनाया। स्कूटी सवार महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए चेन लूट ले गए। चेन स्नैचर गैंग की यह 7 दिनों में 5वीं वारदात है। Chain snatching in Udaipur city: 5 incidents in 7 days, today chain snatching with woman at doodh talai udaipur
बेखौफ बदमाश हर दिन शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बनाकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, वहीं पुलिस त्यौहारों के बंदोबस्त जैसी ड्यूटी में व्यस्त है। बेखौफ बदमाश कब पकड़े जाएंगे, ये तो कहा नहीं जा सकता, ऐसे में खौफजदा महिलाओं को ही सावधान होना पड़ेगा, अब तो यही कहा जा सकता है कि महिलाएं चेन पहनना या हाथ में पर्स रखना ही छोड़ दें।
बीते 7 दिनों में 4 चेन स्नैचिंग और 1 पर्स लूट की वारदात : सभी व्यस्ततम इलाके
- घंटाघर थाना क्षेत्र दूधतलाई : 1 अक्टूबर आज दोपहर स्कूटी सवार महिला दूधतलाई क्षेत्र से गुजर रही थी। मोड़ पर महिला ने स्कूटी की स्पीड कम की, तभी बाइक सवार दो बदमाश अचानक स्कूटी के पास आए और महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए सोने की चेन लूट फरार हो गए। इस दौरान घबरायी महिला अनियंत्रित हो चोटिल हो गयी।
- हाथीपोल थाना क्षेत्र शिक्षाभवन चौराहा : 30 सितंबर बीती रात महिला पति और बच्चों के साथ स्कूटी पर जा रही थी। महिला के पति मनोज सिंह स्कूटी चला रहे थे, वहीं महिला-बच्चे स्कूटी पर पीछे बैठे थे। वे शिक्षा भवन चौराहे पर पहुंचे थे कि अचानक उनकी स्कूटी के पास बाइक सवार तीन युवक आए, महिला के मुंह पर मुक्का मारा और हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में 8 हजार रूपए और डॉक्यूमेंट्स रखे थे। मनोज सिंह ने बताया कि अन्य राहगीर वाहन चालकों ने उन बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश उन्हें चाकू दिखाते हुए फरार हो गए।
- सवीना थाना क्षेत्र : 28 सितंबर को सवीना थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया।
- सवीना थाना क्षेत्र महाराज का अखाड़ा : 26 सितंबर को सवीना खेड़ा निवासी आशा पत्नी महेन्द्र माली स्कूटी से महाराज का अखाड़ा क्षेत्र से गुजर रही थीं। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारा और चोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए।
- भूपालपुरा थाना क्षेत्र न्यू केशवनगर : 25 सितंबर को न्यू केशवनगर निवासी 65 वर्षीय वृद्धा अर्चना मेहता दोपहर करीब 12.30 बजे स्कूटी से मंदिर दर्शन करने जा रही थीं। गली के मोड़ पर उन्होंने स्कूटी की स्पीड कम की ही थी कि पीछे से बाइक वर आए बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन लूट फरार हो गए।
सभी वारदातें स्कूटी सवार महिलाओं के साथ : मोडस-ऑपरेंडी एक होने से एक ही गैंग होने की संभावना
पूर्व में ज्यादातर चेन स्नैचिंग की वारदातें पैदल चल रही महिलाओं के साथ होती थीं। लेकिन यह गैंग ज्यादातर स्कूटी सवार महिलाओं को निशाना बना रही है। इन वारदातों का शिकार हो रही महिलाओं के दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर घायल होने की आशंका भी बनी रहती है। बीते 7 दिनों में जो वारदातें हुई हैं, उनमें पीड़ित महिलाएं चोटिल हुई हैं। बदमाश इतने बेखौफ हैं कि हर दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें भीड़भाड़ वाले इलाकों का भी डर नहीं हैं।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
चेन स्नैचिंग की वारदातों के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन लगातार वारदात कर रहे बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें