मंत्री बोले हमारे देश में सीड लॉबी बहुत बड़ी है, विदेशी कंपनियां इन्वॉल्व हैं, मैं पीएम से मिलकर फर्टीलाइजर एक्ट सख्त बनाने का निवेदन करूंगा
बीकानेर,(एआर लाइव न्यूज)। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार रात बीकानेर के गंगापुरा और श्रीकोलायत के सांखला फाटा स्थित उर्वरक (खाद) की दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। दोनों फैक्ट्रियों से नकली खाद के 64 हजार बैग जब्त किए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद किरोड़ीलाल मीणा ने विभाग के संबंधित एक अधिकारी को भी एपीओ किया है। Kirodi Lal Meena raid on two fertilizer factory caught adulterated fertilizers in bikaner
छापेमारी पर किरोड़ीलाल मीणा बोले कि हमने इन कार्रवाइयों की शुरूआत अजमेर किशनगढ़ से की थी, वहां 16 बड़े प्लांट पर कार्रवाई की थी। नकली खाद, बीज मिलने पर उनके ताले ठोके, एफआईआर हुई। वो बात अलग है कि वे अदालत से गिरफ्तारी पर स्टे ले आए। मैं स्वीकार करूंगा कि 10 प्रतिशत नकली खाद तो अभी भी बन रही है। चोर चोरी छोड़ सकता है, हेराफेरी नहीं। कुछ लोग हेराफेरी कर रहे है। इसी हेराफेरी की शिकायत मिली तो आज बीकानेर में यहां कार्रवाई की। 24 हजार कट्टे नकली खाद के पकड़े, जबकि दूसरे गांव स्थित फैक्ट्री पहुंचे तो वहां इससे डबल कट्टे नकली खाद के थे।
विभाग की भी कमजोरी है, अफसरों पर भी कार्रवाई की
किरोड़ीलाल मीणा बोले हम सजग हैं, चौकन्नें है। उत्तम खाद, बीज और पेस्टिसाइड किसानों को मिले तो अभी जो सिस्टम है, उसी में किसान की आय दो गुनी हो सकती है। लेकिन विभाग की भी कमजोरी है। विभाग मजबूत हो तो एक दाना भी नकली बीज या खाद न नहीं बिक सकता। विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। 11 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड किए थे। पूरे विभाग को तो सस्पेंड नहीं कर सकता, क्यों कि तब मैं अकेला रह जाउंगा। आज बीकानेर में दो फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की और विभाग के एक अधिकारी को एपीओ किया है।
फर्टीलाइज एक्ट को सख्त बनाना चाहिए
कृषिमंत्री किरोड़ीलाल बोले हमारा द फर्टीलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (एफसीओ, कमजोर है। फर्टीलाइज एक्ट को सख्त बनाना चाहिए, इसके लिए मैं केन्द्रीय मंत्री से मिला हूं। हमारे देश में सीड लॉबी बहुत बड़ी है। कई विदेशी कंपनियां इनवॉल्व हैं इसमें। नियम सख्त हों इस संबंध में मैं इस संबंध में प्रधानमंत्री और केन्द्रीय मंत्री से मिलुंगा और बात करूंगा। विदेशी कंपनी हमारे देश में बीज बेच रही हैं। कंपनी कोई भी हो मैं किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें