चित्तौड़ के निम्बोहड़ा में करीब 1 इंच बारिश हुई
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ सहित पूरे राजस्थान से मानसून विदा हो चुका है। मानसून विदा होने के बाद बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से उदयपुर संभाग के कई भागों में हल्की बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर सहित संभाग में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। उदयपुर शहर में आज सोमवार को भी कुछ क्षेत्रों में कुछ देर के लिए बारिश हुई। rain at many places in Mewar
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा के घाटोल में 16 मिलीमीटर, बांसवाड़ा 7, लोहारिया 16, भूंगड़ा 15, केशरपुरा 9, सज्जनगढ़ 9, अरथुना 8, गढ़ी 5, दानपुर 4 और शेरगढ़ में 4 मिलीमीटर बारिश हुई। चित्तौड़ 1, निम्बाहेड़ा 20, डूंगला 6, बड़ी सादड़ी 4, भदेसर 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। डूंगरपुर के ओबरी में 12, गलियाकोट 9, चिकली 8, सागवाड़ा 8,धंबोला 6 मिलीमीटर बारिश हुई। rain at many places in Mewar
उदयपुर शहर में 8 मिलीमीटर बारिश
पिछले 24 घंटों में उदयपुर शहर में 8, देवास 8, झाड़ोल 7, वल्लभनगर 7, भींडर 5, कानोड़ 5, बावलवाड़ा 4, झाड़ोल 4, ऋषभदेव 4, नाई 3, नया गांव 3, बड़गांव 2, कोटड़ा 2, फलासिया 2 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रतापगढ़ पिपलखुंट 9, अरनोद 7, धरियावद 5, प्रतापगढ़ 5, राजसमंद खमनोर 3, नाथद्वारा 1, सलूंबर झल्लारा 5, लसाड़िया 4, सेमारी 3, डाया 2 मिलीमीटर बारिश हुई।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें