एआर लाइव न्यूज। तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष और एक्टर विजय की रैली में शनिवार शाम को भगदड़ मच गई। भगदड़ में 36 लोगों की मौत हुई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 50 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। Tamil Nadu stampede 36 killed in actor and tvk chief Vijay rally in karur
हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम एमके स्टालिन सहित कई लोगों ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने घायलों के शीघ्र और बेहतर उपचार के निर्देश जारी कर मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रूपए और घायलों के लिए 1 लाख रूपए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
राजनीतिक दौरे के तहत आयोजित की गयी थी रैली
जानकारी के अनुसार अभिनेता से नेता बने वियज की यह रैली उनके राजनीतिक दौरे के तहत आयोजित की जा रही थी। करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना थी, लेकिन रैली में 1 लाख से अधिक लोग आ गए। इस दौरान किसी की 9 साल की बच्ची गुम हो गयी। विजय ने मंच से उसे तलाशने की अपील पुलिस और अपने लोगों से की, जिसके बाद वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए। बहुत ज्यादा भीड़ होने से कुछ लोग बेहोश हो गए। हालात बिगड़ते देख विजय ने लोगों ने शांति रखने की अपील की, लेकिन जब हालात बेकाबू हो गए तो विजय भाषण रोककर वहां से चले गए।
भगदड़ की जांच के लिए समिति का गठन
मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने भगदड़ की परिस्थितियों की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक आयोग के गठन की घोषणा की है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें