उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। रेलवे की ओर से आगामी त्यौहारों पर यात्री दबाव को देखते हुए उदयपुर सिटी से आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 30 सिंतबर को उदयपुर से रवाना होगी। Udaipur to Asansol weekly special train will start from 30 September
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09623 उदयपुर सिटी-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 30 सितंबर से 4 नवंबर तक चलाई जाएगी। साप्ताहिक ट्रेन होने के चलते यह ट्रेन 30 सितंबर से 4 नवंबर के बीच 6 ट्रिप करेगी। ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शाम 4.05 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11.10 बजे पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद जयपुर से रात 11.20 बजे रवाना होकर गुरूवार को सुबह 4.55 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09624, आसनसोल से उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को सुबह 7.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को जयपुर स्टेशन पर दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद जयपुर से दोपहर 1.05 बजे प्रस्थान कर रात 9.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
इन रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी
यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, सुबेदारगंज, प दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पटना, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर व चितरंजन स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 1 सैकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी, 5 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पॉवरकार व 1 गार्ड डिब्बो सहित कुल 16 डिब्बे होगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें