रील बनाने और दोस्तों को दिखाने ले आया स्कूल और पकड़ा गया : परिजन-टीचर्स किशोरावस्था के बच्चों से बात कर उन्हें सही और गलत के बारे में समझाएं
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने 16 वर्षीय दो किशोरों को देशी कट्टे के साथ पकड़ा है। देशी कट्टा एक किशोर के स्कूल बैग से निकला। छात्र खेरवाड़ा के एक सरकारी स्कूल का 11वीं का छात्र है। वह यह देशी कट्टा उसके दोस्त से लेकर आया था। ऐसे में पुलिस ने छात्र से दोस्त को भी पकड़ लिया है। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर जेजे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेसी कर बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है। वहीं पकड़े गए दूसरे नाबालिग से पूछताछ कर रही है। udaipur : illegal pistol found in student school bag kherwara police detained him
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि छात्र से बरामद हुआ देशी कट्टा काफी जंग खाया हुआ है और खराब कंडीशन में है। पकड़े गए छात्र ने बताया कि उसे यह देशी कट्टा उसके गांव के ही एक दोस्त ने दिया था। पुलिस ने छात्र के उस मित्र को भी पकड़ लिया है। दोनों किशोर ही खेरवाड़ा के अलग-अलग सरकारी स्कूल में 11वीं के छात्र हैं और एक ही गांव के निवासी होने से दोस्त हैं। छात्रों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यह देशी कट्टा कहीं पड़ा हुआ मिला था। पुलिस उसे स्थान की मौका-तस्दीक करा रही है।
रील बनाने के लिए रख लिया हथियार
पुलिस पड़ताल और पूछताछ में सामने आया कि दोनों किशोर सोशल मीडिया रील से प्रभावित थे। दोनों देशी कट्टे के साथ रील बनाकर दोस्तों में टशन मारना चाहते थे। छात्र वह देशी कट्टा स्कूल के दोस्तो को दिखाना चाहता था, इसलिए देशी कट्टे को स्कूल बैग में रखकर स्कूल ले आया।
रील कर रही प्रभावित, टीचर्स और परिजन टीनएजर्स को सही गलत और कानून की जानकारी दें
सोशलोजिस्ट का कहना है कि वर्तमान समय में जो माहौल चल रहा है बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह की रील्स देखकर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में परिजनों और टीचर्स की जिम्मेदारी बढ़ गयी है कि वे बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें। साथ ही उन्हें सही-गलत की जानकारी दें और कानून के बारे में भी बताएं। देशी कट्टा कहीं पड़ा मिला और उन्होंने उठा लिया, लेकिन किशोरावस्था के इन बच्चों को कानून की जानकारी नहीं होती कि इसके क्या दुष्परिणाम होंगे। इसलिए स्कूल में टीचर्स और घर में परिजन बच्चों को सही गलत की जानकारी के साथ ही बेसिक कानून की जानकारी भी दें।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें