Home

MPUAT में राज्यपाल ने ली बैठक: लाइब्रेरी में वेद-ग्रंथ की पुस्तकें रखने का दिया सुझाव

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के अधिकारियोंए विभागाध्यक्षों, संबद्ध महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं की बैठक ली। उन्होंने विश्वविद्यालय के अकादमिक ढांचे, नामांकन की स्थिति, छात्रवृत्ति योजनाओं से लाभान्वित विद्यार्थियों, परीक्षा व्यवस्था, वित्तीय स्थिति, स्वीकृत एवं रिक्त पदों की स्थिति, रॉस्टर प्रणाली, विश्वविद्यालय की उपलब्ध एवं बिल्टअप भूमि आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। rajasthan Governor bagde took meeting at MPUAT suggests Veda-Grantha books put into university library

इस दौरान राज्यपाल ने अधिकारियों और विभागध्यक्षों को सुझाव देते हुए कहा कि आपनी लाइब्रेरी में भारतीय वेद, ग्रंथों की पुस्तकें रखें। वेद-ग्रंथ पढ़ने के लिए उन्हें प्रेरित करें। प्रोफेसर्स भारतीय ज्ञान परंपरा का शोध-अनुसंधानों में उपयोग करते हुए बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दें।

उन्होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम और सम्मान का भाव बढ़ेगा। राज्यपाल ने कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अमेरिका सहित पूरा विश्व भारतीय टेलेन्ट पर निर्भर है। यही वजह है कि 1998 के परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद भारत पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा और वर्तमान में चल रहे हालातों में भी भारत मजबूती से खड़ा है।

राज्यपाल बागडे ने विश्वविद्यालय की ओर से गोद लिए गए गांवों में संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोद लिए गांवों में स्वच्छता आदि गतिविधियां चलाना ही पर्याप्त नहीं हैं, वहां का समूचा वातावरण बदलना चाहिए। इन गांवों में महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, सेवानिवृत्त अधिकारियों-शिक्षकों, कार्मिकों आदि को जोड़ते हुए प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को कहानी-प्रेरक किस्सों आदि के माध्यम से शिक्षित-दीक्षित करने की दिशा में काम किया जाना चाहिए।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Lucky Jain

Recent Posts

विजयादशमी पर हुआ पुतलों का दहनः गांधी ग्राउंड में लंका भी जली

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। विजयादशमी के अवसर पर गुरूवार को उदयपुर शहर सहित संभाग में कई…

6 hours ago

सरकारी झूठ, नहीं मिल रही खादी पर 50% छूट: गांधी जयंति पर भी निराश लौट रहे लोग

राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्थाओं का रिबेट राशि का करीब 100 करोड़ रूपए राज्य सरकार पर…

9 hours ago

प्रज्ञा टिबरीवाल का नया रॉयल कलेक्शन: “भारतीय शाही फैशन का आधुनिक रूप”

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भारतीय परिधान सदियों से अपनी समृद्ध परंपरा, बारीक हस्तशिल्प और शाही अंदाज…

13 hours ago

देबारी जिंक स्मेल्टर में महिलाओं के लिए नाईटशिफ्ट की शुरूआत

कंपनी के सभी स्मेल्टर और चार माइंस अब महिला इंजीनियरों के साथ पूर्णकालिक रूप से…

1 day ago

उदयपुर शहर में चेन स्नैचिंग: 7 दिन में 5 वारदातें, आज दूधतलाई पर स्कूटी सवार महिला की चेन लूटी

शहर में चेन स्नैचर गैंग सक्रिय, पुलिस त्यौहारी बंदोबस्त ड्यूटी में व्यस्त सभी वारदातें स्कूटी…

1 day ago

जलने से पहले गल गए रावण के पुतले: राजस्थान के कई जिलों हुई भारी बारिश

बेमौसम बारिश से कई जगह खेत लबालब: फतहसागर के चारों गेट फिर से खोले उदयपुर,(एआर…

1 day ago