2 वन्दे भारत सहित 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
बांसवाड़ा,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा के दौरे पर रहे। उन्होंने 42000 करोड़ रूपए लागत की 2800 मेगावाट की माही परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं एवं विकास कार्यों तथा दो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित तीन नई ट्रेनों की सौगात दी। पीएम मोदी ने उदयपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बीकानेर से दिल्ली कैंट वंदे भारत और जोधपुर से दिल्ली कैंट वंदे भारत तीन नयी रेल सेवाओं को वर्चुअल हरी झंड़ी दिखाकर शुरू किया। समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी रही।
नापला में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज तकनीक और उद्योगों के जमाने में विकास की गाड़ी बिजली से ही दौड़ती है। बिजली है, तो उजाला है। बिजली है, तो गति है। बिजली है, तो प्रगति है। बिजली है, तो दूरियां मिटती हैं और बिजली है तो दुनिया हमारे पास है, 21वीं सदी में जिस देश को तेज गति से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा। इसमें भी सबसे सफल वही देश होंगे जो स्वच्छ ऊर्जा यानी क्लीन एनर्जी में आगे रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में आज क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट और ट्रांसमिशन लाइन की आधारशिला रखी गयी है। बांसवाड़ा में राजस्थान एटोमिक पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है। यहां सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी हुआ है यानी सोलर ऊर्जा से लेकर परमाणु ऊर्जा तक देश अपनी बिजली उत्पादन क्षमता को नई ऊँचाई तक लेकर जा रहा है।
पेपरलीक पर भी बोले पीएम मोदी, आदिवासी विकास को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष
मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान पेपर लीक का सेंटर बन गया था। कांग्रेस राज में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसे क्षेत्रों में अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा, लेकिन जब यहां आपने भाजपा को मौका दिया, तो हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज को हमेशा नजर अंदाज किया। उनकी जरूरतों को कभी समझा ही नहीं। भाजपा सरकार ने आदिवासी कल्याण को प्राथमिकता देते हुए अलग मंत्रालय बनाया। जब अटल जी की सरकार आयी, तब पहली बार आदिवासी मंत्रालय बना।
जीएसटी सुधार का बताया महत्व, स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर
जीएसटी को लेकर मोदी ने कहा कि 2017 में हमने जीएसटी लागू करके देश को टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति दिलाई थी। अभी जीएसटी में बहुत बड़ा सुधार किया गया है। हर रोज इस्तेमाल की जाने वाली ज़्यादातर चीजें सस्ती हो गईं हैं। हर महीने अब आपको सैकड़ों रुपए की बचत होने वाली है। मोदी ने स्वदेशी उत्पाद बेचने और खरीदने पर भी जोर दिया।
परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास मील का पत्थर साबित होगा : भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक सौगातों का दिन है। बांसवाड़ा में परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास हुआ हैए जो राजस्थान के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा और पर्यटनए रोजगार व आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी।
क्या है माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना
बांसवाड़ा जिले की छोटी सरवन तहसील के गाँव आड़ीभीत, बारी, कटुम्बी, सजवानिया एवं रेल में माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना स्थापित की जा रही है। इस परियोजना की कुल क्षमता 2800 मेगावाट होगी, जिसमें 700-700 मेगावाट की 4 इकाइयां शामिल हैं। 602.72 हेक्टेयर भूमि पर संयंत्र तथा 57.43 हेक्टेयर भूमि पर कॉलोनी बनाई जाएगी।
इस परियोजना में प्रेशराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर तकनीक का उपयोग होगा। संयंत्र के लिए जल स्रोत माही नदी ;माही बजाज सागर बाँध के अपस्ट्रीम सेद्ध निर्धारित किया गया है। परियोजना की प्रथम इकाई का वाणिज्यिक संचालन मई 2032 से प्रस्तावित है, जबकि शेष इकाइयां प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर चालू की जाएंगी। यह परियोजना राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें