- 1 लाख 8 हजार करोड़ की विकास योजनाओं को शिलान्यास-लोकार्पण भी होगा
- उदयपुर,जोधपुर व बीकानेर से नई ट्रेनों की होगी शुरूआत
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार 25 सितंबर को उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा के दौरे पर आएंगे। पीएम की यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पीएम मोदी बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास करेंगे। 1 लाख 8 हजार करोड़ की विकास योजनाओं को शिलान्यास-लोकार्पण और उदयपुर, जोधपुर व बीकानेर से नई टेनों की होगी शुरूआत भी होगी। PM Modi in Banswara on September 25
बांसवाड़ा के नापला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बांसवाड़ा में तैयारियों का जायजा ले चुके है। दोपहर 12 बजे होने वाली सभा के दौरान मुख्यरूप से 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना शिलान्यास होगा। इसके अलावा 1 लाख 8 हजार करोड़ के विकास कार्यां का शिलान्यास-लोकार्पण होगा। इसमें उदयपुर जिले की योजनाएं भी शामिल है। PM Modi in Banswara on September 25
उदयसागर से बागोलिया तालाब को भरने नहर का शिलान्यास भी होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा यात्रा के दौरान उदयसागर से मावली क्षेत्र के बागोलिया तालाब को भरने के लिए बनने वाली नहर का शिलान्यास भी प्रस्तावित है। 686 एमसीएफटी पूर्ण भराव क्षमता वाले बागोलिया तालाब को भरने के लिए करीब 30.60 किलोमीटर लंबी नहर के निर्माण पर करीब 143 करोड़ की लागत आएगी। इस नहर के बनने से मानसून के दौरान उदयसागर से बडियार के मरतड़ी गांव स्थित बागोलिया तालाब भरा जा सकेगा। इससे 17 गांवों की करीब 370 हैक्टेयर खेती योग्य जमीन पर किसानों को सिंचाई के लिए जरूरत अनुसार पानी मिल सकेगा।
बागोलिया तालाब के कैचमेंट में जगह जगह अतिक्रमण हो चुके है। इस कारण क्षेत्र में तेज बारिश के बावजूद इस तालाब में बहुत कम पानी आता है। पिछले 28 वर्षों में बागोलिया तालाब सिर्फ एक बार 2006 में पूरा भर पाया था। 1997 से 2025 के दौरान बागोलिया तालाब में 2001 में 100 एमसीएफटी, 2005 में 168 एमसीएफटी, 2006 में 666 एमसीएफटी, 2007 में 45.20 एमसीएफटी, 2022 में 272 एमसीएफटी पानी आया था। जबकि इस साल 2025 में बागोलिया तालाब में अब तक करीब 86 एमसीएफटी पानी ही आया है जो कि तालाब की भराव क्षमता के मुकाबले 12.76 प्रतिशत है। जबकि मानसून अब विदा होने का समय आ गया है।
नई ट्रेनों की होगी शुरूआत
पीएम मोदी बांसवाड़ा में सभा के दौरान बीकानेर और देहली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जोधपुर और देहली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन और उदयपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी रवाना करेंगे। शुभारंभ के अवसर पर उदयपुर के उदयपुर के अतिरिक्त मावली जंक्शन व भीलवाड़ा स्टेशनों पर भी स्वागत कार्यक्रम होगा। उदयपुर से चंडीगढ़ एक्सप्रेस नियमित रेल सेवा का संचालन 27 सितंबर 2025 से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें