शनिवार और रविवार को दोनों पारियों में 35-35 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के तत्वावधान में प्रदेश भर में शुक्रवार से चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हुई। उदयपुर में पहले दिन दो पारियों में 51701 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में तीन दिवसीय परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से प्रारंभ हुई। जिले में 112 केंद्र स्थापित किए गए हैं। rajasthan 4th Class Direct Recruitment Exam-2025: first day 51701 candidates appeared for exam in udaipur
सुबह 10 से 12 बजे तक हुई, पहली पारी में 35220 अभ्यर्थियों में से 25795 उपस्थित रहे, वहीं 9425 की अनुपस्थिति दर्ज की गई। दोपहर 3 से 5 तक हुई द्वितीय पारी में 35215 में से 25906 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। दूसरी पारी में 9309 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। इस प्रकार दोनों पारियों में औसतन 73ण्4 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई। 20 सितम्बर को भी दोनों पारियों में क्रमशः 35214 एवं 35216 तथा 21 सितम्बर को क्रमशः 35215 एवं 35221 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



