एआर लाइव न्यूज। रूस में कामचटका के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह एक बेहद शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता मापी गयी है। इस जोरदार भूकंप के बाद पांच ऑफ्टर शॉक के झटके भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गयी। भूकंप के साथ ही पूर्वी तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठीं हैं, जिससे पूर्वी तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गयी है। earthquake in russia kamchatka tsunami warning
भूकंप और सूनामी अलर्ट के चलते वहां सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप रूसी शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर दूर, जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
सड़क पर खड़ी गाड़ियां हिलने लगी
कामचटका में भूकंप के झटते इतने तेज आए कि घरों में लगा फर्नीचर, लाइटें, झूमर ही नहीं, बल्कि सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी हिलने लगीं। गवर्नर ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है, लोग धैर्य बरतें और सतर्क रहें।
रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है कामचटका प्रायद्वीप
कामचटका प्रायद्वीप एक टेक्टोनिक बेल्ट पर स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है, जो प्रशांत महासागर के अधिकांश भाग को घेरे हुए हैए और भूकंपीय गतिविधि के लिए एक हॉटस्पॉट है। जुलाई में क्षेत्र के तट पर 8.8 तीव्रता के एक बड़े भूकंप के कारण सुनामी आई, जिसने तटीय गांवों में बहुत तबाही मचायी थी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।



