उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय की ओर से मैकेनिकल वर्कशॉप में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो हेमंत कोठारी ने किया और विश्वकर्मा जयंती के महत्व के बारे में बताया। Pacific University celebrates Vishwakarma Jayanti
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अध्यक्ष प्रो दिलेंद्र हीरन ने बताया कि आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयंती इसलिए मनाई जाती है क्योंकि वे सृजन और तकनीकी कौशल के देवता माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा भगवान से प्रेरणा लेकर हमें अपने कार्य में उत्कृष्टता और सृजनशीलता बनाए रखनी चाहिए। इस अवसर पर यांत्रिक कार्यशाला में विश्वकर्मा पूजा की गई और विश्वविद्यालय परिवार ने एक साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा से तकनीकी क्षेत्र में प्रगति व सफलता की कामना की।


