उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। इंटरनेशनल काउंसिल ऑन माइनिंग एंड मेटल्स के प्रेसिडेंट और सीईओ रोहितेश धवन ने हिंदुस्तान जिंक की प्रमुख सिंदेसर खुर्द खदान का दौरा किया। हिन्दुस्तान जिंक आईसीएमएम में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी है। रोहितेश धवन ने कंपनी के नवाचार की सराहना की। इस दौरान धवन के साथ हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा एवं कंपनी की वरिष्ठ नेतृत्व टीम भी मौजूद रही। यह दौरा आईसीएमएम में हिन्दुस्तान जिंक के चयन के बाद हुआ, जो 2021 के बाद परिषद का पहला नया सदस्य है। ICMM CEO Rohitesh Dhawan Visits Hindustan Zinc
आईसीएमएम के प्रेसिडेंट और सीईओ रोहितेश धवन ने कहा कि मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान में अपने काम में आधुनिक टेक्नोलॉजी को ईएसजी, पर्यावरण, सामाजिक और कॉर्पोरेट प्रशासन नेतृत्व के साथ जोड़ा है। एक हरित भविष्य का रास्ता भारत से होकर जाता है, जहाँ के धातु और खनिज वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


