बिहार चुनाव से होगी शुरूआत
एआर लाइव न्यूज। मतदान करते समय मतदाताओं को उम्मीदवार चुनने में नाम-फोटो को लेकर अब कोई कंफ्यूजन नहीं होगा, भारत निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों को अधिक पठनीय बनाने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इसके तहत अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो लगाए जाएंगे और फोंट साइज के अनुसार उनके नाम भी ज्यादा स्पष्ट और पठनीय होंगे। ईवीएम में उम्मीदवारों की रंगीन फोटो पहली बार लगायी जा रही है। उम्मीदवार को चेहरा ज्यादा स्पष्ट दिखायी दे, इसके लिए उम्मीदवार का चेहरा फोटो के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा। इसकी शुरूआत बिहार चुनाव से होगी। election candidates Colour photographs will be print on EVM election commission guidelines to make EVM Ballot Papers more readable
सीरियल नंबर भी अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा
उम्मीदवारों ध् नोटा के सीरियल नंबर अंतर्राष्ट्रीय भारतीय अंकों में छपे होंगे। स्पष्टता के लिए फोन्ट साइज 30 होगा और बोल्ड में होगा। एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए, सभी उम्मीदवारों नोटा के नाम भी एक ही फोन्ट टाइप और साइज में प्रिंट किए जाएंगे, ताकि पढ़ने में ज्यादा स्पष्टता हो। ईवीएम मतपत्र की पेपर क्वालिटी भी बेहर होगी, 70 जीएसएम कागज पर ईवीएम मतपत्र प्रिंट किए जाएंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



