 
                         
                        
                            पूर्वी राजस्थान में जारी रहेगा बारिश का दौर
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। दक्षिण-पश्चिमी मानसून की अब विदाई शुरू होने का समय आ गया है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून की विदाई होने की परिस्थितियां अनुकूल बन रही है। इस साल मानसून ने 18 जून को मेवाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से दो दिन पहले मानसून ने राजस्थान में प्रवेश किया था। monsoon Withdrawal forcast 2025
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र द्वारा आज शनिवार को जारी मानसून अपटेड के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर से अनुकूल बन रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के धौलपुर जिले में हल्की बारिश दर्ज़ कि गयी तथा राज्य के अन्य भागों में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।monsoon Withdrawal forcast 2025
पश्चिमी हवाएं हुई सक्रिय : राजस्थान में मानसूनी बारिश पर लगा ब्रेक
पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से उदयपुर सहित प्रदेश में मानसूनी बारिश पर ब्रेक लग गया है। हालांकि उदयपुर की पीछोला झील और फतहसागर सहित कई जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है। पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दिनों में पश्चिमी हवाएं प्रभावी रहेंगी। इसके असर से बारिश की गतिविधियां फिलहाल कम रहेंगी। आगामी एक सप्ताह तक भी प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
सीसारमा में अभी भी साढ़े चार फीट बहाव
पीछोला में सीसारमा नदी से अभी भी उम्मीद अनुरूप आवक बनी हुई है। सीसारमा नदी में साढ़े फीट पानी का बहाव बना हुआ है। इस कारण स्वरूपसागर के चारों गेट चार.चार इंच खुले होने के बावजूद स्वरूपसागर पर चादर चल रही है। बड़ी तालाब से फतहसागर में आवक जारी है और इसके चारों गेट चार.चार इंच खोल रखे है। आयड़ नदी से उदयसागर में हो रही आवक को ध्यान में रखते हुए इसके दोनों गेट अभी भी सात.सात फीट खोल रखे है। काफी समय बाद उदयसागर का जलस्तर 24 फीट से नीचे आया है।

उदयपुर में अब तक बारिश की स्थितिः सबसे ज्यादा बारिश गोगुंदा में
इस मानसून सीजन में उदयपुर जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश गोगुंदा में दर्ज की गयी है। जलसंसाधन विभाग के अनुसार इस मानसून में अब तक उदयपुर शहर में कुल 471 मिलीमीटर बारिश हुई है। मदार 558,नाई 516, उदयसागर 631, वल्लभनगर 849, देवास प्रथम 819, गोगुंदा 1093, कोटड़ा 844, मदार 558 और ओगणा में अब तक कुल 880 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
 
	    	



 
                        
                        