Home

सरकार का शिविर, उदयपुर में हजारों लोग उलझन में

गांवों को निगम में मिला दिया, लेकिन शिविर कौन लगाएगा स्थिति साफ नहीं

देवेंद्र शर्मा उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में आगामी 17 सितंबर से शुरू हो रहे शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर से अकेले उदयपुर जिले में ही हजारों लोग लाभांवित होने से वंचित रह सकते है। कारण यह कि उदयपुर शहर की जिन पंचायतों के राजस्व ग्रामों को उदयपुर नगर निगम में शामिल किया जा चुका है। उनके शिविर कहां लगेंगे इसको लेकर अभी तक राज्य सरकार स्तर पर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। इन गांवों को अभी तक न तो पूर्ण रूप से नगर निगम ने संभाला है न ये अब पंचायत के अधीन है। shahri seva shivir gramin seva shivir in rajasthan

बात उदयपुर की ही करें तो महीनों पहले उदयपुर शहर के आसपास के 48 राजस्व ग्रामों को नगर निगम उदयपुर की सीमा में शामिल किया गया था। उसके बाद नए परिसीमन के तहत निगम के 70 वार्ड को बढ़ाकर 80 वार्ड बनाए गए। नई सीमा भी तय कर ली गई और इन गांवों को ग्राम पंचायत की सीमा से बाहर कर दिया गया।

इसके बावजूद अभी नगर निगम ने शहरी सेवा शिविर का जो कार्यक्रम जारी किया है वह 70 वार्ड के हिसाब से ही जारी किया है। निगम ने 10 वार्ड और बनाए उनके शिविर कौन आयोजित करेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ऐसे में अकेले उदयपुर में ही हजारों लोगों के सामने उलझन की स्थिति बनना वाजिब है कि अभियान से जुड़े उनके काम का क्या होगा। आवेदन कहां होंगे और कौन उनके आवेदन लेगा। shahri seva shivir gramin seva shivir in rajasthan

सरपंच के पावर समाप्त, इधर निगम ने पूरी तरह से इन गांवों को संभाला ही नही

ग्रामीणों को सरकार के इस अभियान से लाभ मिलने में इसलिए भी संदेह है क्योंकि सरकार ने नगर निगम सीमा में शामिल किए राजस्व ग्रामों में सरपंच के पावर समाप्त कर दिए। नए चुनाव होने की स्थिति में निवर्तमान सरपंच को ही प्रशासक नियुक्त कर दिया, लेकिन निगम सीमा में शामिल गांवों में प्रशासक कुछ भी काम करवाने की स्थिति में नहीं है। दूसरी तरफ उदयपुर नगर निगम सीमा में शामिल 48 गांवों की प्रशासनिक व्यवस्था अभी तक पूरी तरह से नगर निगम ने नहीं संभाली है। ये गांव एक तरह से घड़ी के पेंडुलम की तरह होकर रह गए है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान सड़कों की मरम्मत,स्ट्रीट लाइटों को सुधारने और नई लाइट लगाई जाएगी। जन्म-मृत्यु और विवाह पंजीयन, फायर एनओसी, ट्रेड लाइसेंस, साइनेज लाइसेंस, सीवर कनेक्शन,मैनहोल की मरम्मत, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, अनुमोदित योजनाओं के पट्टे जारी होंगे, उपविभाजन-पुनर्गठन, भू-उपयोग परिवर्तन, नामांतरण, भवन निर्माण स्वीकृति, लीज होल्ड से फ्री होल्ड पट्टे जारी करना तथा यूडी टैक्स जमा करवाने जैसे कई काम होंगे। अटल पेंशन योजना, वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन योजनाओं से पात्र लोगों को जोड़ा जाएगा। विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य सार्वजनिक भवनों की मरम्मत एवं सौंदर्यकरण के कार्य भी होंगे। विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर, स्वामित्व योजना के तहत पट्टों हेतु आवेदन, स्वीकृतियां एवं वितरण, बिजली तारों एवं खंभों इत्यादि में सुधार के काम होंगे।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

उदयपुरः एनीकट में डूबे चार बच्चे, भाई-बहन सहित चारों की मौत

एनीकट के किनारे खेल रहे थे, एक-दूसरे को बचाने में चारों डूब गए उदयपुर,(एआर लाइव…

3 hours ago

अचार और नमकीन से बदला सैकड़ों महिलाओं का जीवन: सखी ने महिलाओं को 125.71 करोड़ के लोन दिए

हिंदुस्तान जिंक ने सीएसआर पहल सखी के जरिए राजस्थान और उत्तराखंड में 2167 स्वयं सहायता…

4 hours ago

राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट: मेवाड़ में भी कहीं-कहीं हो सकती तेज बारिश

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मौसम विभाग ने आगामी 27 से 29 अक्टूबर के दौरान राजस्थान के…

5 hours ago

रावतभाटा में भारी पानी संयंत्र में गैस रिसाव : चार कर्मचारी आए चपेट में

चित्तौड़गढ़,एआर लाइव न्यूज। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित भारी पानी संयंत्र में आज शनिवार…

5 hours ago

कमजोर पुलिसिंग या कोई और कारण, हाईवे पर क्यों हुआ उपद्रव, क्या होगी जांच.?

क्या उदयपुर शहर से नजदीक गोगुंदा, सायरा, नाई, झाड़ोल जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में पुलिस…

1 day ago

सावधान: सैकड़ों आंखें झुलसी, देशी पटाखा कार्बाइड गन बनी खतरनाक

जुगाड़ की यह गन दीपावली पर कई जगह बिकी उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। दीपावली पर आतिशबाजी…

1 day ago