उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पंजाब राज्य के कई जिलों में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए नारायण सेवा संस्थान की टीम ने तत्परता से राहत सामग्री पहुंचाई है। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की 8 सदस्यीय राहत टीम ने डॉ. विवेक गर्ग के नेतृत्व में पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री वितरण करने का सेवा अभियान चलाया गया है। Narayan Seva Sansthan udaipur
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि कैथल सेवा केंद्र पर दया गुप्ता ने राहत सेवा टीमों को रवाना किया। इसमें दवाईयों और सेनेटरी पैड के साथ ही खाद्य सामग्री और छत पर ढकने के लिए तिरपाल भी आपदा प्रभावित लोगों को उपलब्ध करवाए गए है। संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की टीम ने अजनाला, मलिकपुर, कोटर जादा, सुफियान और अलीवाल कोटली गांवों में जाकर राहत सामग्री वितरित की।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


