उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। श्री दशा पोरवाल समाज उदयपुर की ओर से पर्युषण पर्व के बाद सामूहिक मिच्छामी दुक्कड़म कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के 80 से अधिक परिवारों ने हिस्सा लिया और सभी ने आपस में क्षमा याचना की। udaipur shree dasha Porwal samaj Michhami Dukkadam program
कार्यक्रम के दौरान ही समाज के अध्यक्ष देवेंद्र जैन के सानिध्य में उदयपुर समाज की नई समितियों का गठन किया गया। समाज सदस्य रोशन जैन ने बताया की कार्यक्रम में गत वर्ष के प्रतिभावान छात्रों में 10वीं में अम्बर जैन (97.2 प्रतिशत स्कूल टॉपर), जैनम जैन (89 प्रतिशत), 12जी में मोक्शी गांधी (92 प्रतिशत) और सीए बनने पर ध्रुविका कोठारी, हर्षिता जैन, चाहत जैन और बीटेक करने के लिए हर्ष जैन का सम्मान किया गया।


