राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल की हुई स्थापना : हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807 है, त्वरित मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 9784942702 भी जारी किए गए
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नेपाल में चल रहे उपद्रव के कारण फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए राजस्थान पुलिस ने सेल गठित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय जयपुर स्थित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कानून-व्यवस्था) कार्यालय में एक विशेष सेल स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में बात कर मौजूदा हालात की जानकारी ली। गौरतलब है कि नेपाल में उपजे तनाव के बीच बड़ी संख्या में राजस्थानी पर्यटक फंसे हुए हैं। Rajasthan Police released helpline numbers for Indians trapped in Nepalc
इस सेल का मुख्य उद्देश्य नेपाल में कठिनाई झेल रहे भारतीयों को शीघ्र और प्रभावी मदद पहुंचाना है। इसके लिए 24 घंटें हेल्पलाइन और व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से नेपाल में फंसे नागरिक सीधे संपर्क कर अपनी स्थिति की जानकारी देकर सहायता प्राप्त कर सकेंगे। सेल का हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807 है। इसके साथ ही त्वरित मदद के लिए व्हाट्सएप नंबर 9784942702 भी जारी किया गया है। नेपाल में फंसे भारतीय नागरिक और उनके परिजन अब राजस्थान पुलिस की मदद से सीधे संपर्क कर सकते हैं। किसी भी परेशानी, सूचना या शिकायत के लिए इन नंबरों पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज भेजा जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी करेंगे पर्यवेक्षण
सेल की जिम्मेदारी एसपी गोवर्धलाल सोकरिया को सौंपी गई है। वहीं तीन अनुभवी पुलिस अधिकारियों को राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर लगाया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित को तुरंत सहयोग मिल सके।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें