उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के भट्टियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में माता महालक्ष्मी जी का प्राकट्योत्सव रविवार 14 सितंबर को मनाया जाएगा। prakatyotsav Mahalakshmi temple udaipur
श्रीमाली जाति संपत्ति व्यवस्था ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलाल दशोत्तर ने बताया कि उत्सव का शुभारंभ सुबह 4 बजे पंचामृत स्नान एवं अभिषेक से होगा। माता महालक्ष्मी जी को सोने-चांदी के विशेष वेश धारण करवाया जाएगा। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और विद्युत सज्जा से आकर्षक सजाया जाएगा। prakatyotsav Mahalakshmi temple udaipur
सुंदरकांड पाठ भी होगा
सुबह 10 बजे यज्ञ-हवन होगा और शाम 4.30 बजे यज्ञ-हवन की पूर्णाहुति संपन्न होगी। तत्पश्चात मंदिर में सुंदरकांड पाठ का होगा। ट्रस्ट के ट्रस्टी जतिन श्रीमाली ने बताया कि इस पर्व का मुख्य आकर्षण मध्यरात्रि 12 बजे आयोजित महाआरती होगी।इसके बाद महाप्रसाद वितरित होगा। ट्रस्ट अध्यक्ष भगवतीलाल दशोत्तर ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें