न्यूक्लियर पावर प्लांट का होना है शिलान्यास
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 सितंबर को उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा के दौरे पर आ रहे है। मोदी करीब 50 हजार करोड़ लागत के न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इसकी राज्य सरकार स्तर पर और प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। PM Modi will visit Banswara on 20 September
प्रधानमंत्री नरेंद्र के इस दौरे को लेकर उदयपुर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और आईजी गौरव श्रीवास्तव आरंभिक तैयारियों को लेकर रविवार को बांसवाड़ा का दौरा कर चुके है। जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह व एसपी सुधीर जोशी के साथ संभागीय आयुक्त और आईजी ने मोदी की सभा के लिए प्रस्तावित स्थलों का जायजा लिया। अधिकारियों ने बांसवाड़ा के नापला में न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट परिसर भी देखा। PM Modi will visit Banswara on 20 September
बारिश की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही
प्रशासनिक जानकारी अनुसार मोदी की सभा के लिए दो-तीन स्थान देखे जा रहे है। बड़ी सभा और प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभा स्थल फाइनल करने पर अधिकारियों का फोकस है। मानसून का समय होने से बारिश की संभावना को भी देखते हुए तैयारी की जा रही है। सभा में करीब एक लाख लोग बैठ सके उस क्षमता का वाटरप्रूफ डोम बनाया जाएगा।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें