Home

उदयपुरः खून के आंसू रो रहे किसान, ग्रामीण बोले उदयसागर से मची तबाही के लिए प्रकृति नहीं, अफसर जिम्मेदार

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आयड़ नदी के उफान पर आने के बाद उदयसागर के आस-पास के गांवों में तबाही मची हुई है। जहां नजर डालों डूबे हुए खेत, खलिहान और मकान दिखायी दे रहे हैं। उदयसागर की पूर्ण भराव क्षमता 24 फीट है और यह शनिवार देर रात करीब 28 फीट तक भर गया। आज सोमवार को भी उदयसागर का गेज 27.5 फीट पर है। Udaipur udai sagar gauge crosses three feet more than red sign villagers said officers are responsible for this devastation

उदयसागर के बैक वाटर से प्रभावित गांवों में बर्बादी की कहानी के लिए सिर्फ प्रकृति को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते, बल्कि यह सीधे तौर पर जलसंसाधन विभाग उदयपुर के अफसरों की लापरवाही का नतीजा है। हजारों बीघा खेतों में फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और सब्जियां उदयसागर के बैकवाटर में दफन हो चुकी है। पशुओं को खिलाने वाला चारा भी पानी से बर्बाद हो चुका है। प्रभावित क्षेत्र के किसान खून के आंसू रो रहे हैं।

ग्रामीणों ने इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। ग्रामीणों ने कहा लंबे समय से उदयसागर की निकासी क्षमता बढ़ाने की मांग की जा रही है, वहीं मौसम विभाग का अलर्ट होने के बावजूद उदयसागर के गेट इतने कम खोले हुए थे कि बारिश के बाद उदयसागर कुछ ही घंटों में रेड निशान को क्रॉस कर गया। अगर उदयसागर से जल निकासी के प्रबंधन पर मानसून की शुरूआत के साथ ही ध्यान दिया जाता तो यह हालात नहीं बनते।

उदयसागर के बैकवाटर से कानपूर, नदी वाला खेड़ा, भोईयों की पचोली, खरबड़िया, मटून और लकड़वास क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। कमलोद, टीलाखेड़ा में भी किसानों को नुकसान हुआ है। पूर्व उपसरपंच मदनलाल डांगी और पन्नालाल मेघवाल ने जलसंसाधन विभाग की पूरी लापहरवाही को जिम्मेदार बताया। ग्रामीणों ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने के बावजूद जलसंसाधन विभाग ने उदयसागर के गेट कम कर पानी की निकासी कम कर दी थी। 6 सितंबर को जब हालात बेकाबू हो गए, तब जाकर जलसंसाधन विभाग ने उदयसागर के पांच-पांच और फिर सात-सात फीट गेट खोले, लेकिन तब तक हमारी फसलें बर्बाद हो चुकी थीं। ग्रामीणों ने इसके लिए जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और निलंबन की मांग की है।

रूक रूक कर बारिश का क्रम बना रहने से उदयपुर-झाड़ोल हाईवे 58ई पर बीती रात पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टाने हाईवे पर आ गिरी। इस कारण घंटों रास्ता अवरूद्ध रहा। पिछले 24 घंटों में राजस्थान में माउंट आबू में हुई सर्वाधिक 250 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर फतहसागर, पीछोला सहित कई जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है।

इधर रविवार रात आलू फैक्ट्री के पास आयड़ नदी में मछली पकड़ रहे युवक की पैर फिसलने से नदी में डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सोमवार सुबह आयड़ नदी में जहां वह गिरा था, वहां से करीब 100 से 150 मीटर आगे उसका शव बरामद हुआ है। युवक आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती का ही रहने वाला था।

क्लिक कर यह भी पढ़ें : एआर लाइव न्यूज ने पहले ही चेता दिया था कि उदयसागर..

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

उदयपुरः 15 अक्टूबर तक टूटी सड़कें ठीक करेः कलेक्टर ने अधिकारियों को दी टाइम लाइन

जनता भी इस टाइम लाइन को रखे ध्यान : अतिवृष्टी से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत…

9 hours ago

पोरवाल समाज का मिच्छामी दुक्कड़म कार्यक्रम : प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। श्री दशा पोरवाल समाज उदयपुर की ओर से पर्युषण पर्व के बाद…

9 hours ago

धरोहर संरक्षण: हिन्दुस्तान जिंक और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण में 85 करोड़ का एमओयू

परियोजना में पूंछरी का लौठा, डीग का होगा जीर्णोद्धार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में धरोहर…

10 hours ago

मेडिकल कॉलेजों का इंटरस्टेट यूजी क्विज कॉम्पिटिशन: चार राज्यों की 25 टीमों ने लिया हिस्सा

अनंता, गीतांजली और आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीमें रही टॉप थ्री विनर्स उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…

10 hours ago

प्रदेश में सबसे ज्यादा भूजल दोहन चित्तौड़गढ़ में

विधानसभा में भूजल मंत्री बोले राजस्थान भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन बिल से प्रदेश में भूजल…

11 hours ago

नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए राजस्थान पुलिस बनेगी मददगार: जारी किए हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल की हुई स्थापना : हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807…

13 hours ago