- जयपुर के ज्ञान चंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में सर्च ऑपरेशन पूरा हुआ
- बड़े पैमाने की गयी भूमि धोखाधड़ी के मामलों के संबंध में हुई कार्रवाई
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जयपुर टीमों द्वारा राजस्थान के भू-माफिया ज्ञान चंद अग्रवाल और उनके सहयोगियों पर शुरू किया सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है। ईडी ने ज्ञानचंद अग्रवाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ दर्ज विभिन्न एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, जो जमीन हड़पने और कई व्यक्तियों और कॉर्पोरेट्स से सैकड़ों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से संबंधित थी। ईडी की रडार पर राजस्थान के भूमाफिया ज्ञानचंद अग्रवाल से जुड़े बड़े उद्योगपति भी हैं। यही कारण है कि मनी लॉन्ड्रिग को लेकर ज्ञानचंद अग्रवाल से जुड़े उदयपुर के उद्योगपति भी ईडी की रडार पर हो सकते हैं। Rajasthan land mafia on ED radar: ed watch on Udaipur businessman connected with gyan chand agarwal in money laundering
शुरूआती जांच में 150 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का खुलासा
ईडी के अनुसार ज्ञान चंद अग्रवाल की अवैध गतिविधियों के कारण उसके खिलाफ जयपुर में ही 300 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं, इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस उसे हिस्ट्रीशीटर भी घोषित किया हुआ है।
ज्ञानचंद अग्रवाल के खिलाफ ज्यादातर मामले सहयोगियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूखंडों में लोगों और कोर्पोरेट कंपनियों से निवेश करा उनके साथ ठगी करना है, इसके अलावा एक ही भूखंड कई लोगों को बेचकर भी ठगी की है। शुरूआती कार्रवाई के दौरान आरोपी ने विभिन्न निवेशकों के साथ 150 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है।
ईडी ने बताया कि ज्ञानचंद अग्रवाल और उनके सहयोगियों द्वारा की गई धोखाधड़ी की वास्तविक सीमा का पता लगाने के लिए सबूतों की जांच की जा रही है। तलाशी अभियान में ज्ञानचंद और उनके सहयोगी शामिल थे, जिन्होंने उनके साथ मिलीभगत करके काम किया और धोखाधड़ी और जालसाजी के जरिए अवैध संपत्ति अर्जित करने में उनकी मदद की।
विदेशी कंपनियों और संपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेज मिले
ईडी सर्च में बेहिसाब नकदी के साथ-साथ अवैध और संदिग्ध तरीकों से विदेशी कंपनियों और संपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। ज्ञान चंद अग्रवाल ने यह धन फर्जी कंपनियों के माध्यम से विदेशों में भेजा और खनन सहित विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों में निवेश किया गया है। इसके अलावा, हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों सहित डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। जिनसे इन व्यक्तियों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए अवैध और दागी लेनदेन का पता चला है।
ईडी ने माना है कि इस सर्च और इनवेस्टिगेशन में राजस्थान में चल रहे एक बड़े भूमि घोटाले नेटवर्क का खुलासा हुआ है। जिसके राष्ट्रीय और सीमा पार वित्तीय संबंध होने की पूर्ण आशंका है। जिसकी गहन जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि 2023 में आयकर विभाग ने जयपुर में रियल एस्टेट बिजनेसमैन और भूमाफिया ज्ञानचंद अग्रवाल पर रेड की थी। आयकर विभाग के इसी सर्च ऑपरेशन में मनी लॉन्ड्रिग से संबंधित कई बड़े खुलासे हुए थे, मनी लॉन्ड्रिग से संबंधित ज्ञानचंद अग्रवाल के तार उदयपुर के उद्योगपतियों से भी जुड़े मिले थे। संभावना है कि तभी से ज्ञानचंद अग्रवाल प्रवर्तन निदेशालय की नजर में था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें