जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा सत्र के दौरान जनहित के विभिन्न मुद्दों पर राजस्थान सरकार का ध्यान दिलाने विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली और कई कांग्रेसी विधायक ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंचे और प्रदेश में इन दिनों हुई भारी बारिश से हुए फसल खराबे को लेकर प्रदर्शन किया। Rajasthan Assembly Monsoon Session
कांग्रेसी विधायक आज ट्रैक्टर लेकर विधानसभा के बाहर पहुंचे। ट्रैक्टर लेकर अंदर जाने को लेकर विधानसभा के बाहर कांग्रेसी विधायकों और विधानसभा के सुरक्षा कर्मियों के बीच कुछ देर तक नौक झोंक हुई। सुरक्षा कर्मियों ने ट्रैक्टर को अंदर नहीं जाने दिया तो कांग्रेस विधायक सांकेतिक तौर पर खराब फसल हाथ में लेकर पैदल विधानसभा परिसर में पहुंचे और मुख्य द्वार के पोर्च के यहां प्रदर्शन किया। जूली ने कहा कि हम सांकेतिक तौर पर ट्रैक्टर लेकर विधानसभा के अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन आज ट्रैक्टर रोक दिए गए। किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। Rajasthan Assembly Monsoon Session
हम लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देंगे
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के कई भागों में अति वृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे कई जिले है जहां फसले खराब हुई है। अतिवृष्टि से जनहानी भी हुई है, लेकिन सरकार ने उनके लिए कोई आर्थिक सहायता की घोषणा नहीं की है। हम जनता की आवाज उठाएंगे, सरकार को सुनना पड़ेगा। ये हमारा लोकतंत्र है हम इसे कमजोर नहीं होने देंगे
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें