उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डॉ. कुंजन आचार्य और डॉ. विजय विप्लवी को राजस्थान सरकार की ओर से इस साल के हिंदी सेवा पुरस्कार के लिए संयुक्त रूप से चुना गया है। पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय पुस्तक पर संयुक्त लेखन के लिए दोनों को यह पुरस्कार हिन्दी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जयपुर में होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा। udaipur Dr. Kunjan Acharya and Dr. viplavi will honoured Hindi Seva Award in Journalism category by rajasthan government
राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के निदेशक एवं शासन उप सचिव डॉ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा जारी पत्र में मंगलवार को उक्त पुरस्कार की घोषणा की गई। हिन्दी भाषा में उत्कृष्ट लेखन कार्य करने वाले लेखकों की पुस्तक को पुरस्कृत करने की योजनान्तर्गत हिन्दी सेवा पुरस्कार 2025 के चयन हेतु राज्य सरकार द्वारा गठित चयन समिति द्वारा जनसंचार, पत्रकारिता एवं सिनेमा श्रेणी में डॉ. कुंजन और डॉ. विप्लवी की संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक पत्रकार दीनदयाल उपाध्याय के लिए पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया। उक्त पुरस्कार 14 सितम्बर को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री प्रदान करेंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें