
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले में 31 मीटर(करीब 102 फीट) पूर्ण भराव स्तर वाले जाखम बांध पर आज सोमवार सुबह चादर चल गई। एक दिन पहले इसका गेज 28.90 मीटर था। मेवाड़ सहित प्रदेश के कई भागों में पिछले 24 घंटों में भारी और कुछ जगह अति भारी बारिश हुई। Jakham dam overflow Pratapgarh Rajasthan
कैचमेंट में अच्छी बारिश से तेजी से आवक होने पर आज सुबह 11.30 बजे जाखम बांध छलक गया। इस बांध के छलकने को लेकर कई दिन से इंतजार था। राजस्थान में स्थित बांधों में जाखम बांध की पाल सबसे ऊंची है। विभागीय जानकारी अनुसार जाखम बांध एक गुरूत्व बांध है। प्रतापगढ़ जिले के सीता माता वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित जाखम बांध राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है। जाखम बांध के छलकने पर 31 मीटर यानी करीब 102 फीट ऊंचाई से पानी गिरने का नजारा काफी आकर्षक बनता है। जाखम डेम पर चलती चादर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें-
प्रदेश में कुछ जगह भारी और अति भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर के चामू में 211 मिलीमीटर, तिवारी 180, सीकर पाटन 145,रायपुर पाटन 126, भीलवाड़ा सरेरी डेम 157, बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ 147, झालावाड़ रायपुर 160 और गंधार में 130 मिलीमीटर बारिश हुई। भारी बारिश से क्षेत्र के नदी नाले फिर से उफान पर आ गए है।
उदयपुर संभाग में प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में 137, जाखम बांध 100, अरनोद 73, दलोट 73, नागलिया 59, प्रतापगढ़ 55, गादौला 55, धरियावद 55, सुहागपुरा 55, राजसमंद के भीम में 95, देवगढ़ 58, बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 69, उदयपुर के खेरवाड़ा में 61, ऋषभदेव 55, सोम कागदर 50, देवास 32, कोटड़ा 18 और झाड़ोल 17, चित्तौड़ बस्सी 80,ओबरी 104, डूंगरपुर सागवाड़ा 60 मिलीमीटर बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार आज 1 सितंबर को उदयपुर, जयपुर,अजमेर,कोटा, भरतपुर, जोधपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती।
आगामी 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके असर से दक्षिणी भागों में 4 से 7 सितंबर के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
This website uses cookies.