Home

उदयपुर में तेज बारिश, गोवर्धनसागर ओवरफ्लो: झीलों में आवक जारी

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के कई भागों में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। उदयपुर शहर में शुक्रवार दोपहर करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई। शहर के गोवर्धन विलास क्षेत्र में स्थित 9 फीट पूर्ण भराव स्तर वाला गोवर्धन सागर भी आज ओवरफ्लो हो गया है। सतोरिया नाले में बहाव भी तेज हो गया है। तीतरड़ी और शहर के उपनगरीय क्षेत्र में निकासी के अभाव में कई जगह सड़कों पर जल भराव से वाहन चालक परेशान रहे।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक 136 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में दर्ज की गई। बारिश का क्रम बना रहने से जलाशयों में पानी की आवक भी बनी हुई है। इधर मौसम की सक्रियता को देखते हुए उदयपुर के उदयसागर के जलस्तर ने चिंता बढ़ा रखी है। Heavy rains in rajasthan udaipur : water Inflow continues in udaipur lakes

उदयपुर में तेज उमस के बीच आज शुक्रवार को दोपहर में तेज बारिश का दौर चला। शहर में तेज बारिश से गोवर्धन विलास क्षेत्र में स्थित सतोरिया नाले में बहाव तेज होने से सेवाश्रम पुलिया के नीचे पूराना रोड़ काफी देर तक जलमग्न हो गया और वाहनों की आवाजाही बंद रही। उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह मध्यम से तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 136, कुशलगढ़ 75, उदयपुर शहर 5, नाई 12, नया गांव 57, फलासिया 35, कुराबड़ 34, झाड़ोल 17, बावलवाड़ा 29 और ऋषभदेव में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। water Inflow continues in udaipur lakes

उदयसागर के दोनों गेट पांच-पांच फीट खोल रखे उसके बावजूद जलस्तर उम्मीद अनुरूप कम होता नजर नहीं आ रहा। उदयसागर का जलस्तर 24 फीट के मुकाबले अभी भी 22 फीट 3 इंच है। 24 घंटे में इसमें सिर्फ 5 इंच पानी कम हुआ है। जलसंसाधन विभाग का वाटर मैनेजमेंट कमजोर रहने के कारण ऐसी स्थिति बनी है। उदयसागर में आयड़ नदी से लगातार आवक भी बनी हुई है। सीसारमा नदी में सवा तीन फीट और मदार नहर में 3 फीट बहाव जारी है। स्वरूपसागर के गेट खुले होने के बावजूद इस पर चादर चल रही है।

देवास प्रोजेक्ट-2 के तहत बना 85.43 एमसीएफटी भराव क्षमता वाला मादड़ी बांध सिर्फ दो फीट खाली है। इसका जलस्तर 34 फीट के मुकाबले 31 हो चुका है और इसमें लगातार आवक बनी हुई है। देवास प्रथम का जलस्तर 34 के मुकाबले 30 फीट 6 इंच है। मदार के दोनों तालाब के छलकने का क्रम बना हुआ है। इधर फतहसागर के चारों गेट भी खुले हुए है। मानसी वाकल का जलस्तर 581.20 आरएल मीटर के मुकाबले 580.60 और जलसमंद का जलस्तर 8.38 मीटर के मुकाबले 2.88 ही हुआ है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान आज शुक्रवार को मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के बीकानेर और कोटा से होकर गुजर रही है। आज उदयपुर,जयपुर,अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश होने हो सकती। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 5-6 दिन हल्की से मध्यम तथा दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

1 hour ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

7 hours ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

2 days ago

नौकरानी निकली लूट की मास्टर माइंड: घर में घुसकर वृद्धा से लूट के प्रयास का मामला

नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…

2 days ago

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

3 days ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

3 days ago