
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जिला पर्यावरण समिति की मंगलवार को हुई त्रैमासिक बैठक में जिला कलेक्टर नमित मेहता उदयपुर में अवैध रूप से पहाड़ियों को काटने वालों को लेकर सख्त नजर आए। Illegal hills cutting in Udaipur
कलेक्टर नमित मेहता ने उपस्थित अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि अवैध रूप से पहाड़ियों को काटने वालों के प्रति किसी प्रकार की सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। पहाड़ियां उदयपुर की पहचान और आत्मा है। कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से उदयपुर जिले में कहीं पर भी पहाड़ी काटता रहा है तो उसके खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाई हो कि वह भविष्य में फिर से पहाड़ियों को काटने का दुस्साहस नहीं कर सके। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। Illegal hills cutting in Udaipur
बैठक में कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण, झीलों की स्वच्छता और अन्य पर्यावरणीय मामलों में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। रात्रि 10 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड बजाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर कचरा फैलाने वालों पर निरंतर कार्रवाई हो। कलेक्टर ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत शहर में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने, और स्कूली विद्यार्थियों में पर्यावरण जागरूकता गतिविधियों को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
शहर में नए नो-व्हीकल ज़ोन चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। औद्योगिक इकाइयों में प्रदूषण रोकथाम पर सख्ती करने, पुराने व अनफिट वाहनों जब्ती के लिए परिवहन विभाग की कार्यवाही तथा बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण की समीक्षा भी की गई। बैठक में उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, अजय चित्तोड़ा, उप वन संरक्षक (वन्यजीव) यादवेंद्र सिंह चूंडावत, एसडीएम गिर्वा अवुला साईकृष्ण, एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल, एसडीएम वल्लभनगर सुरेंद्र बी. पाटीदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.