रेस्क्यू टीम को हादसे में मृत तीसरे युवक का शव करीब 14 घंटे बाद मिला
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लकोड़ा गांव में सोमवार रात करीब 10 बजे एक एसयूवी कार अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में गिर गयी। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गयी है, जबकि दो युवकों को रेस्क्यू कर बचाया जा सका है। दो युवकों के शव रात करीब साढ़े 12 बजे तक मिल गए थे, जबकि लापता हुए तीसरे युवक का शव करीब 14 घंटे बाद आज मंगलवार दोपहर मिला है। Udaipur Car falls into a rainy drain, three dead body recovered in kherwara
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि हादसे में लकोड़ा निवासी ध्रुव पटेल, बायड़ी गांव निवासी लव पटेल और बावलवाड़ा के माहुड़िया गांव निवासी नरेश मीणा की मौत हुई है। जबकि दो युवक महुड़िया निवासी प्रवीण मीणा और सागवाड़ा निवासी लक्ष्मण मीणा को बचाया जा सका है। हादसा रात करीब 10 बजे हादसा हुआ था। कार अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में गिरी, सूचना पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीआरएफ की मदद से रात करीब साढ़े 12 बजे ध्रुव पटेल और नरेश मीणा के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि लापता लव पटेल के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। आज मंगलवार दोपहर रेस्क्यू टीम ने लव पटेल का शव भी रिकवर कर लिया है।
अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी, तीन रास्ते में लिफ्ट लेकर कार में बैठे थे
पुलिस ने बताया कि ध्रुव पटेल और और लव पटेल उनकी कार से खेरवाड़ा जा रहे थे। रास्ते में नरेश, प्रवीण और लक्ष्मण मीणा ने इनसे लिफ्ट मांगी, बरसात के चलते ध्रुव ने इन्हें लिफ्ट दे दी। पांचों युवक कार में सवार होकर खेरवाड़ा की तरफ जा रहे थे, तभी लकोड़ा गांव में ढलान और विकट मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बह रहे बरसाती नाले में जा गिरी।
हादसे में आगे वाली सीट पर बैठे ध्रुव और लव पटेल सहित नरेश मीणा समय रहते पानी में डूब रही कार से नहीं निकल पाए और नाले में डूब गए। जबकि प्रवीण और लक्ष्मण कार के शीशे तोड़कर बाहर निकले और तैरकर किनारे आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, इसके बाद सूचना पर उदयपुर जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



