मदार नहर से लगातार पानी की आवक जारी
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। फतहसागर का झरना देखने का इंतजार करने वालों का इंतजार अब कभी भी खत्म हो सकता है। मदार नहर से पानी की आवक बनी रहने से 13 फीट पूर्ण भराव स्तर वाले फतहसागर का जलस्तर आज मंगलवार सुबह 12 फीट 10 इंच हो गया है। अब इसमें 2 इंच पानी और बढ़ने पर कभी भी फतहसागर के चारों गेट खोले जा सकते है। इधर सीसारमा नदी से आवक बढने पर स्वरूपसागर से निकासी बढ़ा दी गई है। पिछले 24 घंटों में उदयपुर शहर में 28 मिलीमीटर जबकि सेई डेम पर 119 मिलीमीटर बारिश हुई। Fathsagar now only 2 inches empty
समय रहते गेट नहीं खोले तो नेहरू गार्डन को हो सकता नुकसान
फतहसागर का गेज 13 फीट होने के बाद यदि जलसंसाधन विभाग ने समय रहते इसके गेट नहीं खोले तो झील के मध्य स्थित नेहरू गार्डन में पानी घुसना शुरू हो सकता है। ऐसे में यूडीए ने नेहरू गार्डन के विकास के नाम पर पैसा खर्च किया उस पर भी पानी फिर सकता है।

सीसारमा नदी में 5 फीट 6 इंच पानी का बहाव बना हुआ
मदार के दोनों तालाब से मदार नहर में पानी का 3 फीट बहाव बना होने से फतहसागर के जलस्तर में उम्मीद अनुरूप बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए अब कभी भी इसके गेट खोले जा सकते है। इधर सीसारमा नदी में 5 फीट 6 इंच पानी का बहाव बना हुआ है। आकोदड़ा बांध का पानी पीछोला में डायवर्ट करने टनल का गेट करीब एक फीट खोला गया है। सीसारमा नदी में बहाव तेज होने से स्वरूपसागर के गेट खुले होने के बावजूद इस पर चादर चल रही है। आवक को देखते हुए स्वरूपसागर के गेट ज्यादा खोलकर पानी की निकासी बढ़ा दी है। Fathsagar now only 2 inches empty

आयड़ नदी में बहाव हुआ तेज, उदयसागर में आवक बढ़ी
मदार के दोनों तालाबों के साथ ही स्वरूपसागर से आवक बढ़ने से आयड़ नदी में अब बहाव और तेज होकर उदयसागर में आवक बढ़ गई है। उदयसागर से निकासी के लिए इसके दोनों गेट 4-4 फीट खोल रखे है। उदयसागर का जलस्तर 24 फीट के मुकाबले 22 फीट 9 इंच है। वल्लभनगर बांध में आवक बढ़ने से इसका जलस्तर 13 फीट 3 इंच से बढ़कर 14 फीट 6 इंच हो गया है। देवास प्रथम बांध का गेज 34 फीट के मुकाबले 30 फीट 6 इंच, मादड़ी बांध का 34 के मुकाबले 29 फीट 9 इंच हो चुका है।

मेवाड़ में पिछले 24 घंटों में यहां हुई मध्यम से तेज बारिश
राजसमंद देवगढ़ 80 मिलीमीटर, राजसमंद माही बांध 65, घाटोल 45, चित्तौड़ डूंगला 51,बस्सी 45, डूंगरपुर 42, उदयपुर शहर 28,सेई डेम 119,नया गांव 87,कोटड़ा 47, गोगुंदा 38, सायरा 38, गोगुंदा 32, नाई 28, देवास 25 और बड़गांव में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



