51 जोड़े जीवन के सपनों में भरेंगे रंग
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नारायण सेवा संस्थान की ओर से 30-31 अगस्त को उदयपुर में 44वां निशुल्क दिव्यांग एवं निर्धन सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर 51 नवयुगल सात फेरे लेकर एक-दूसरे के जीवनसाथी बनेंगे और खुशहाल दांपत्य यात्रा पर कदम रखेंगे। अब तक संस्थान 43 सामूहिक विवाह समारोह में 2459 जोड़ों का विवाह करवा चुका है। Narayan Seva Sansthan 44th disable mass wedding on 30-31 August 2025
30 अगस्त को नारायण सेवा संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव, सहसंस्थापिका कमला देवी तथा अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल गणपति स्थापना कर विवाह महोत्सव की मंगलध्वनि करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़, मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी, विवाह संयोजक रोहित तिवारी और बंशीलाल मेघवाल ने सामूहिक विवाह का पोस्टर विमोचन किया।
संस्थान में उपचार लिया, आत्मनिर्भर बनने प्रशिक्षण प्राप्त किया, इसी दौरान यहां हुई मुलाकात
नारायण सेवा संस्थान के जनसंपर्क प्रमुख भगवान प्रसाद गौड़ ने बताया कि इन नवयुगल में कोई दृष्टिबाधित है, कोई हाथों या पैरों से लाचार है, तो कोई घिसट-घिसटकर जिंदगी की राहें तय करता है। कुछ जोड़े ऐसे हैं, जिनमें एक जीवनसाथी दिव्यांग है तो दूसरा सकलांग। परंतु हर जोड़ा इस बात का जीवंत उदाहरण बनेगा कि सच्चा साथ केवल शरीर का नहीं, आत्मा और मन का होता है। इस विवाह समारोह में युवक-युवती प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित देश के विभिन्न राज्यों से हैं और यहां अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे का हाथ थामेंगे। कुछ जोड़े ऐसे भी हैं, जो उपचार के लिए नारायण सेवा संस्थान आए, उपचार के बाद आत्मनिर्भरता के लिए यहीं पर प्रशिक्षण प्राप्त किया, इस दौरान युवक-युवती एक-दूसरे से मिले।
पहले दिन हल्दी-संगीत और दूसरे दिन वरमाला और पाणिग्रहण संस्कार होंगे
मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा हितैषी ने बताया कि 30 अगस्त मेहंदी, संगीत और बिंदोली की परंपराएं होंगी, वहीं दूसरे दिन 31 अगस्त को तोरण, वरमाला कार्यक्रम होगा, विवाह मंडप में 51 वेदियां सजेंगी और पाणिग्रहण संस्कार के साथ मंगलसूत्र की डोर इन युगलों को जीवनभर के लिए जोड़ देगी। नवविवाहित जोड़ों को संस्थान उनकी गृहस्थी बसाने के लिए आवश्यक घरेलू सामग्री भेंट करेगा, जिसमें बर्तन, पलंग, अलमारी, सिलाई मशीन, चूल्हा, पंखा, बिस्तर और श्रृंगार सामग्री आदि शामिल होंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



