राजस्थान के विभिन्न जिलों के 350 से अधिक योग विद्यार्थी ले रहे है भाग
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।आरवाईएसए सोसायटी योगासन भारत एवं राजस्थान विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय छठी योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप-2025 शनिवार को विद्यापीठ के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के सभागार में शुरू हुई। 28 से 55 वर्ष उम्र वर्ग के लिए हो रही प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 350 से अधिक योग विद्यार्थी भाग ले रहे है। State level sixth Yogasana Sports Championship
पहले दिन के विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि आसन एक ऐसी विधा है जिसे पूरी बारीकी के साथ करना चाहिए, वो मजबूत है तो जो हम मुक्ति व मोक्ष की बात करते है वह आसानी प्राप्त हो सकती है। सही आसन में साधना करना ही योग है। State level sixth Yogasana Sports Championship

विद्यार्थियों ने योग गीतों पर प्रस्तुतियां दी
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर समारोह में श्री विद्या फारेस्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने योग गीतों पर प्रस्तुतियां दी। कुलाधिपति भंवर लाल गुर्जर, विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स के मंत्री प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, सचिव संदीप कासनीया, अध्यक्ष डिम्पल सोलंकी, प्रो.सरोज गर्ग, उपाध्यक्ष डॉ. रोहित कुमावत भी मौजूद थे।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



