उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने शनिवार को उदयपुर संभाग के दो जिलों में कार्रवाई करते हुए बांसवाड़ा में वन विभाग के दो अधिकारियों को 20 हजार रूपए रिश्वत और चित्तौड़गढ़ में चंदेरिया थाने के पुलिस एएसआई को 9000 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वन अधिकारियों ने परिवादी से भुगतान का 15 प्रतिशत के अनुसार 80 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी, वहीं पुलिस एएसआई थाने में दर्ज प्रकरण में मदद करने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। ACB Trap: Forest Officer, Forester and Police ASI arrested for taking bribe in Banswara and Chittorgarh
एसीबी डीआईजी प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि बांसवाड़ा के वन रेंज डूंगरा के क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया को 20 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव को 9 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीमें तीनों आरोपियों के घरों की तलाशी भी ले रही हैं।
नर्सरी के मरम्मत कार्यों के भुगतान में मांगा 15 प्रतिशत कमीशन
बांसवाड़ा एसीबी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी कार्यालय शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि परिवादी की फर्म द्वारा वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों किए गए। इन कार्यों के बिल पास करने की एवज में भुगतान होने वाली राशि का 15 प्रतिशत कमीशन के अनुसार 80 हजार रूपए रिश्वत क्षेत्रीय वन अधिकारी शांतिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया मांग रहे हैं। रिश्वत राशि नहीं देने पर भुगतान के लिए परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान वनपाल लाडजी गरासिया परिवादी से बिलों का भुगतान करने से पहले एडवांस रिश्वत राशि 20 हजार रूपए लेने पर सहमत हो गया, यह राशि RFO शान्तिलाल चावला को जानी थी। इस पर आज शनिवार को बांसवाड़ा एसीबी एडि.एसपी ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी आरएफओ शान्तिलाल चावला और वनपाल लाडजी गरासिया वनपाल को 20000 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

थाने में दर्ज मामले में मदद करने की एवज में ले रहा था रिश्वत
चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय में परिवादी ने शिकायत दी थी कि परिवादी के पुत्र के खिलाफ चंदेरिया थाने में एक प्रकरण दर्ज हुआ है। इस मामले में मदद करने की एवज में थाने के एएसआई सुभाष चन्द्र यादव 9000 रूपये रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज शनिवार को एसीबी एडिएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में एसीबी टीम ने एएसआई सुभाष चन्द्र यादव को परिवादी से 9000 रूपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



