Home

दस इंच बारिश : हर तरफ पानी ही पानी, सवाई माधोपुर में बनी विकट स्थिति

  • राजस्थान के कई भागों में भारी से अति भारी बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित
  • बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के 8 जिलों में हुई 100 एमएम से अधिक बारिश

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश के कई भागों में मानसून फिर सक्रिय हुआ है। सवाई माधोपुर में 24 घंटों में 254 मिलीमीटर यानी 10 इंच बारिश से हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारां, बूंदी, कोटा और पाली जिले में भी कई जगह भारी और अत्यंतभारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। उदयपुर संभाग में उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी 24 घंटों में कई जगह तेज बारिश हुई। उदयपुर जिले के गोगुंदा में करीब चार इंच बारिश हुई है। Heavy rains in many districts of Rajasthan in the last 24 hours

सवाई माधोपुर में बीती रात भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। 24 घंटों में 10 इंच बारिश होने से जगह जगह जल भराव से आमजन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। सड़के जलमग्न होने और नदी नाले उफान पर आने से कई जगह रास्ते अवरूद्ध हुए है, जिसका असर यातायात व्यवस्था पर भी दिखायी दिया।

रणथंभौर क्षेत्र में त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर पानी का बहाव तेज होने से सुरक्षा की दृष्टि से श्रद्धालुओं की आवाजाही रोकी गई है। सफारी भी फिलहाल बंद कर दी गई है। कलेक्टर कानाराम ने आज कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। मानसरोवर बांध पर करीब तीन फीट पानी की चादर चलने से पानी के तेज प्रवाह से उघाड़ की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। Heavy rains in many districts of Rajasthan in the last 24 hours

सवाई माधोपुर-खंडार मार्ग पर कुशालीदर्रा के बरसाती नाले में तेज बहाव के बावजूद कार चालक ने नाला पार करने की कोशिश की। उसको लोगों ने समझाया भी उसके बावजूद कार चालक ने तेज बहाव में कार उतार दी। पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश नंबर की कार थी। कार में सवार लोग गाड़ी सहित पानी में बह गए। पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कार को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है, जबकि कार में सवार अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। अत्यंत भारी बारिश का रेल सेवा पर भी असर हो रहा है। सवाई माधोपुर में रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया है।ससे रेल संचालन प्रभावित है।

भारी और अत्यंत भारी बारिश से कोटा जिले में भी विकट हालात नजर आ रहे है। तेज बारिश के दौर के चलते कई रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं। नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर भी जगह जगह जल भराव से आवागमन बाधित हुआ है। बारां और बूंदी में भी भारी बारिश का असर दिख रहा है। बारां कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जिले के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।

उदयपुर जिले के गोगुंदा में 91 मिलीमीटर, घासा 80,बारापाल 57, ऋषभदेव 54, भींडर 49, नया गांव 44, सायरा 44, उदयसागर 40, झाड़ोल 36, सेई डेम 35, वल्लभनगर 29, बड़गांव 34, मावली 24, सोम पिकअप वियर 20, ओगणा 19 मिलीमीटर बारिश हुई।

  • बांसवाड़ा : भूंगड़ा 122,
  • बारां : उम्मेदसागर 114, किशनगंज 106, मंगरोल 103
  • भीलवाड़ा : बिजोलिया 166
  • बूंदी : केशवराय पाटन 212
  • कोटा : सुलतानपुर 220, दिगोद 155, लाड़पुरा 140,कोटली 124, कोटा बैराज 112, जवाहरसागर 105
  • पाली : रानी 131
  • प्रतापगढ़ : सुहागपुरा 105
  • सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर 254, भाटोड़ी 230, मानसरोवर 192, देवपुरा 190, पांचोलास 170, चौथ का बरवाड़ा 152, मालराना डूंगर 132 मिलीमीटर।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

आदिवासी क्षेत्र में स्वेटर पाकर स्कूली बच्चों के खिले चहरे

दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…

2 hours ago

इंदिरा IVF के अजय मुर्डिया को ठगा, 30 करोड़ की धोखाधड़ी, बॉलीवुड के विक्रम भट्ट के खिलाफ मामला दर्ज

न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…

19 hours ago

सऊदी अरब के मदीना में सड़क हादसाः 45 भारतीयों की मौत

भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…

20 hours ago

लॉ स्टूडेंट ने अवैध पिस्टल से मारी थी दोस्त को गोली: मौत की “साजिश या गलती” पुलिस कर रही पड़ताल

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…

22 hours ago

राजस्थान से साइबर गुलाम बनाकर म्यांमार भेजे जा रहे युवक: राजस्थान से जुड़े अंतराष्ट्रीय मानव तस्करी के तार

भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…

1 day ago

हिन्दुस्तान जिंक ने आंध्र प्रदेश में हासिल किया टंगस्टन ब्लॉक

हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…

3 days ago