
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। उन्होंने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। PM-Kisan Samman Nidhi
मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि का शुभारंभ हुआ था। अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री धन.धान्य कृषि योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना के लिए 24 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। PM-Kisan Samman Nidhi
पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बांसवाड़ा के कॉलेज ग्राउंड में प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बांसवाड़ा में समारोह को संबोधित किया और कहा कि आज राजस्थान के 76 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1 हजार 600 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपये कर दिया है और इसे 12 हजार रुपये तक बढ़ाने का संकल्प है। राज्य के 76 लाख से अधिक किसानों को अब तक मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की 6 हजार 800 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सलूंबर जिले के केनर ग्राम स्थित धौलागढ़ धाम में 45 दिवसीय श्रावण कुंभ महोत्सव में भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन को सार्थक और उत्कृष्ट बनाने की राह दिखाती है। इसका अनुसरण करने से जीवन कष्ट मुक्त होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बजट 2025-26 में जनजातीय आस्था के केंद्र त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़ धाम, बेणेश्वर धाम, सीतामाता अभयारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृकुंडिया को शामिल कर जनजातीय पर्यटन सर्किट विकसित करने की घोषणा की है। पुष्कर अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर तथा खाटूश्याम जी मंदिर के विकास कार्य, सालासर बालाजी, तनोट माता, करणी माता मंदिर आदि स्थानों के लिए भी सुगम परिवहन हेतु कार्य किए जा रहे हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
This website uses cookies.