उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। मेवाड़ में उदयपुर शहर सहित अधिकांश भागों में मानसूनी बारिश का क्रम टूटने के साथ ही जलाशयों में हो रही पानी की आवक भी एक तरह से थम सी गयी है। उदयपुर शहर की झीलों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। ऐसी ही स्थिति शहर की झीलों के कैचमेंट में बने बांधों की भी है। Monsoon Udaipur Division
कैचमेंट में इन दिनों तेज बारिश नहीं होने से सीसारमा नदी से पीछोला झील में हो रही पानी की आवक अब बहुत कम हो गई है। सीसारमा नदी में वर्तमान में सिर्फ दो फीट का बहाव है। इधर फतहसागर में अभी भी मदार के दोनों तालाब से तेजी से पानी की आवक का इंतजार बना हुआ है। फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 10 फीट 4 इंच है। मदार छोटा तालाब लबालब हो चुका है, लेकिन उस पर अभी तक तेज चादर नहीं चली है। पिछले दिनों मदार छोटा तालाब की पाल से धीमी रफ्तार से पानी गिरना जरूर शुरू हुआ था। Monsoon Udaipur Division
मदार बड़ा तालाब अभी भी करीब एक फीट खाली
24 फीट भराव स्तर वाला मदार बड़ा तालाब अभी भी करीब एक फीट खाली है। मदार के दोनों तालाबों पर तेज चादर चलने पर ही फतहसागर का झरना देखने का सपना पूरा हो पाएगा। बड़ी तालाब का जलस्तर अभी करीब 26 फीट ही हुआ है। इसको ओवरफ्लो होने के लिए भी अभी काफी पानी की जरूरत है। देवास प्रथम बांध, मानसी वाकल बांध और मादड़ी बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी भी रूक गई है। आकोदड़ा बांध में हल्की आवक बनी हुई है।
उदयसागर के गेट किए बंद
बारिश का क्रम टूटने से जलसंसाधन विभाग ने स्वरूपसागर के गेट बंद कर दिए है। इससे आयड़ नदी होते हुए उदयसागर में हो रही आवक बंद होने से उदयसागर के दोनों गेट भी बंद कर दिए गए है। उदयसागर का जलस्तर 24 फीट के मुकाबले 21 फीट 5 इंच है। उदयसागर के गेट बंद होने से बेड़च नदी से वल्लभनगर बांध में हो रही आवक भी बंद हो गई है। वल्लभनगर बांध का जलस्तर 19.50 फीट के मुकाबले 11 फीट 5 इंच हुआ है। इसको छलकने के लिए अभी काफी पानी की जरूरत है।
उदयपुर शहर में अब तक कुल 219 मिलीमीटर बारिश
जलसंसाधन विभाग के अनुसार इस सीजन में उदयपुर शहर में अब तक कुल 219 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। मदार में 209, नाई 267, उदयसागर 374, वल्लभनगर 458, देवास प्रथम 376, गोगुंदा 524, झाड़ोल 435, कोटड़ा 411, बागोलिया 328 और ओगणा में इस सीजन में अब तक कुल 425 मिलीमीटर बारिश हुई है।
बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



