
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सवीना थाना पुलिस ने सूने मकानों में चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी भी पकड़ा गया है। बदमाशों ने उदयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित घरों व सूने मकानों में 50 से अधिक वारदातें करना कबूला है। गिरोह ने उसूल बना रखा था कि चोरी करने किसी घर में घुसे हैं तो खाली हाथ नहीं लौटना। “चोरों ने घरों से सोने-चांदी के जेवर, नकदी, बाइक, स्कूटी, एलईडी, टीवी सहित अन्य सामान तो चोरी किया ही है और किसी घर में ऐसा कोई कीमती सामान भी न मिले तो गैस-सिलेंडर की टंकी और बिस्तर तक चोरी किए, लेकिन जिस घर में घुसे खाली हाथ नहीं लौटे।” udaipur savina police bust thieves gang arrest five accused, accepted 50 theft in city area
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि चोर गिरोह के पांच आरोपी गींगला, सलूंबर निवासी राजु पुत्र तोला मीणा, आकोला चित्तौड़गढ़ निवासी रामलाल उर्फ रोशन पुत्र भगवानलाल खटीक, लसाड़िया सलूंबर निवासी हीरालाल पुत्र रामा मीणा, गंगाराम उर्फ गांगा उर्फ कालु पुत्र मगना मीणा और चोरी का सामान खरीदने वाला पांणुद भीण्डर हाल रीको कलड़वास निवासी पंकज उर्फ पिन्टु पुत्र पुनमचन्द ओदिच्य को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्र स्थित सूने मकानों से चोरी की 50 वारदातें कबूली हैं। गिरोह के गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी-नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं, गिरफ्तार हुआ राजू मीणा पिछले कई वर्षो से वांछित था। आरोपियों से पूछताछ कर चोरी हुए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। गिरोह के खुलासे में एडिएसपी उमेश ओझा, डीएसपी छगन पुरोहित के नेतृत्व में थानाधिकारी अजय सिंह राव की टीम के कांस्टेबल मांगीलाल की मुख्य भूमिका रही है।
थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि आरोपी इतने शातिर थे कि दिन में इलेक्ट्रिशियन बनकर कॉलोनियों में घूमकर रैकी करते थे और सूने मकान जिनमें ताले पड़े हों को चिह्नित करते थे। रात को मकान के बंद होने की तस्दीक कर ताला तोड़ चोरी-नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते थे।
सबसे पहले घर में रखे सोने चांदी के जेवर चोरी करते, यह नहीं मिले तो घर में खड़ी बाइक या स्कूटी चोरी करते, यह भी न मिले तो घर में लगी एलईडी टीवी सहित अन्य सामान चोरी करते और यह भी न मिले तो घर की रसोई में रखा घरेलू सिलेंडर और बिस्तर तक चोरी कर ले जाते थे। चोरों का एक ही उसूल था खाली हाथ नहीं लौटना है। चोरी का सामान बेच रूपए आपस में बांट लेते थे और अगली चोरी की योजना में जुट जाते थे।
हीरालाल मीणा के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी, लुट, हत्या, राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में 19 प्रकरण दर्ज हैं और वह लसाडिया का हिस्ट्रीशीटर भी है। गंगाराम के खिलाफ पूर्व में चोरी नकबजनी 14 प्रकरण, राजु मीणा के खिलाफ पूर्व में चोरी, नकबजनी के 6 मामले और रामलाल के खिलाफ 2 प्रकरण दर्ज हैं।
गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम :थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कृष्णप्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मांगीलाल, मेहताब सिंह, चालक कांस्टेबल नारायण सिंह, रमेश की मुख्य भूमिका रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.