डॉ. हेमंत जैन की टीम ने किया सफल ऑपरेशन
राजसमंद,(एआर लाइव न्यूज)। अनन्ता अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में पथरी का हाइब्रिड पद्धति से सफल ऑपरेशन कर मरीज की पित्त की नली से 250 से अधिक पथरियां निकाली गई हैं। डॉक्टर हेमंत जैन ने दावा किया है कि मरीज की पित्त नली से एक साथ इतनी पथरियां निकालने का अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वे इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को रिकॉर्ड में लेने के लिए संबंधित प्लेटफॉर्म पर आवेदन भी करेंगे। Ananta Hospital doctors team successfully operates and removes 250 stones from patient bile duct and liver
अनंता हॉस्पिटल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. नितिन शर्मा ने बताया कि सिरोही निवासी 46 वर्षीय एक मरीज ने पेट दर्द और बार-बार पीलिया होने की शिकायत लेकर अनन्ता हॉस्पिटल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. हेमन्त जैन को दिखाया। डॉ. हेमन्त जैन ने मरीज की पीड़ा को समझते हुए जरूरी जांचें करवाकर अपनी यूनिट में भर्ती कर दिया। रिपोर्ट्स से पता चला की मरीज के पित्त की नली और थैली में 200 से ज्यादा पथरियां हैं। इसके बाद इलाज के लिए गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में एंडोस्कोपी द्वारा पथरी निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन पथरियों की अधिक संख्या और बड़े साइज के कारण उन्हें नहीं निकाला जा सकता था, इस पर ऑपरेशन से ही पथरियां निकालने का निर्णय लिया गया।

पथरियों की संख्या देख डॉक्टर्स की टीम पथरियां देख हैरान रह गयी
डॉ. हेमन्त जैन ने बताया कि सामान्यतः पित्त की नली में 5 से 10 पथरियां होती हैं, लेकिन जब उन्होंने ऑपरेशन के दौरान पथरियां निकालना शुरू किया तो उनकी टीम हैरान रह गई, मरीज की पित्त की नली से एक-एक करके करीब 250 से अधिक पथरियां निकाली गई, जिसमें यूरोलॉजी विभाग के यूरेटेरोस्कोपी, लंबी दूरबीन का इस्तेमाल कर हाइब्रिड पद्धति से पित्त की नली द्वारा लिवर के अंदर तक जाकर सारी पथरियों को निकाला गया। डॉ. जैन ने बताया कि पित्त की नली की पथरी का आम तौर पर सामान्य ऑपरेशन होता है, लेकिन इस मरीज का ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि लिवर के अंदर और बाहर की पित्त की नली में बहुत अधिक पथरी थीं, ऑपरेशन के पश्चात मरीज पूर्णतया स्वस्थ है।
ऑपरेशन में डॉ हेमंत जैन के साथ सर्जरी विभाग के डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. दुर्गा, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. प्रतिभा, डॉ. नवीन, डॉ. हेतल, डॉ, तन्वी, ओटी स्टॉफ आशीष, गोपाल एवं विनोद का सहयोग रहा। डॉ. हेमंत जैन के नाम पहले भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और वे इस उपलब्धि के लिये भी वर्ल्ड रिकॉर्ड का आवेदन करेंगे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



