
अलवर,(एआर लाइव न्यूज)। अलवर में लक्ष्मणगढ़ के बिचगांव में बुधवार सुबह कावड़ यात्रा हाईटेंशन लाइन से करंट दौड़ने का बड़ा हादसा हो गया। हादसे में कावड़ यात्रा में शामिल 2 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये सभी कावड़ का पवित्र जल लेकर लौट रहे थे और कावड़ को मंदिर पर अर्पित करने लेकर जा रहे थे। alwar two died in Kawad yatra after High tension line touched to their chariot
सूचना पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग के विरोध में मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी, लोगों ने रोड जाम कर दिया। अधिकारी लोगों की समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि इस हाईटेंशन लाइन के काफी नीचे होने की शिकायत कई बार प्रशासन और विद्युत विभाग को कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी का नतीजा है कि आज यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार कावड़ यात्रा में करीब 300 लोग थे। सभी सरकारी स्कूल में ठहरे हुए थे। बुधवार सुबह क्षेत्र के लोग कावड़ को मंदिर पर अर्पित करने जा रहे थे। सरकारी स्कूल के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन कावड़ यात्रा में शामिल पिकअप व कावड़ के रथ से टच हो गई। जिससे दोनों वाहनों में करंट दौड़ गया। वाहन में बैठे कई लोग झुलस गए, जबकि दो की मौत हो चुकी है। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.