मदार बड़ा तीन फीट खाली: आयड़ नदी में बहाव तेज
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। स्वरूपसागर के चारो गेट चार-चार इंच खुले होने के बावजूद सीसारमा नदी से आवक बनी रहने से स्वरूपसागर की पाल पर भी चादर चलने लगी है। सीसारमा नदी में आज मंगलवार को पानी का 4 फीट बहाव है। मदार छोटा तालाब पर हल्की चादर शुरू हो चुकी है और मदार बड़ा तालाब का गेज 24 फीट के मुकाबले 21 फीट हो चुका है। udaipur Swaroop sagar overflow: Ayad river water flow increased madar talab overflow
स्वरूपसागर के गेट खुले होने और चादर भी चलने से आयड़ नदी में पानी का बहाव तेज होकर उदयसागर में आवक बढ़ी है। उदयसागर का जलस्तर 24 फीट के मुकाबले 20 फीट 3 हुआ है। इसके भी जलसंसाधन विभाग कभी भी गेट खोल सकता है। आकोदड़ा बांध, मानसी वाकल बांध सहित कुछ जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है। छलकते हुए स्वरूपसागर को देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें:-
फतहसागर का जलस्तर हुआ स्थिर
मदार के दोनों तालाब से पानी की आवक तेज होने पर फतहसागर का झरना चलता सकेगा। फतहसागर का जलस्तर 13 फीट के मुकाबले 10 फीट 4 इंच है। फिलहाल स्वरूपसागर लिंक नहर से फतहसागर में पानी की आवक बंद होने से फतहसागर का जलस्तर स्थिर हो चुका है। अब मदार के दोनों तालाब से या फिर बड़ी तालाब से पानी की आवक होने पर फतहसागर के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकेगी। मदार छोटा तालाब पर हल्की चादर शुरू हो चुकी है और मदार बड़ा तालाब तीन फीट खाली है।
उदयपुर शहर में इस सीजन में अब तक कुल 219 मिलीमीटर बारिश
जलसंसाधन विभाग के अनुसार इस सीजन में उदयपुर शहर में अब तक कुल उदयपुर शहर में 219 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। अलसीगढ़ में 363, गोगुंदा 501, झाड़ोल 424, कोटड़ा 382, मदार 193, नाई 259,उदयसागर 334 और वल्लभनगर में 398 मिलीमीटर बारिश हुई है। फिलहाल बारिश का क्रम टूटने से उदयपुर में गर्मी का असर तेज हुआ है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



