समता आदोलन समिति के स्थापना दिवस पर उठी आवाज
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। समता आन्दोलन समिति जयपुर के तत्वाधान में उदयपुर समता आन्दोलन समिति को 18 वां स्थापना दिवस समारोह उदयपुर के हिरण मगरी सेक्टर 4 में मनाया गया।Samta Andolan Samiti Foundation Day
उदयपुर जिला समता समिति के संयोजक श्री दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि समता आन्दोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा एवं एमपीयूएटी के पूर्व कुलपति नरेन्द्र सिंह राठौड व उमाशंकर शर्मा थे। विशिष्ठ अतिथि समता आन्दोलन समिति राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बाबुलाल विजयवर्गिय थे। Samta Andolan Samiti Foundation Day
संयोजक ने बताया कि उदयपुर में हुए आयोजन की तरह अन्य जिलों में भी समता आंदोलन के कार्यक्रम लगातार होंगे। समारोह अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने कहा कि समता समिति के अधिकार के तहत जातियों को पैमाना न मानकर आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए।

शर्मा ने जातिगत आरक्षण में क्रिमिलियर का प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागु किये जाने के बारे में संवधानिक एवं विधि संवत जानकारी भी दी। उदयपुर समता समिति के अध्यक्ष अनिल भण्डारी ने आभार व्यक्त किया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



