
एआर लाइव न्यूज। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में सोमवार दोपहर डेढ़ बजे बाग्लादेश वायुसेना का विमान क्रैश होकर एक स्कूल और कॉलेज में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 19 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जिसमें स्कूल के बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। क्रैश हुआ विमान एफ-7 बीजीआई चाईना मेड है। बांग्लादेश सरकार ने हादसे के बाद 23 जुलाई को राजकीय शोक घोषित किया है। bangladesh air force aircraft crash on school campus in dhaka
बांग्लादेश वायुसेना के अनुसार विमान ने 1.06 बजे उड़ान भरी थी और संभवतः तकनीकी खराबी के चलते 1.30 बजे हादसे का शिकार हो गया। बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोग गंभीर घायल हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में कई छात्र भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार वायुसेना का विमान जब स्कूल और कॉलेज परिसर में क्रैश हुआ, उस समय स्कूल में बच्चों की क्लास चल रही थी। यही कारण है कि हताहतों में बच्चे भी हैं। हादसे की सूचना पर बांग्लादेश सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस और वायुसेना की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को ढाका के राष्ट्रीय बर्न और प्लास्टिक सर्जरी संस्थान में भर्ती कराया गया है।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.