नागौर,(एआर लाइव न्यूज)। डीडवाना कुचामन जिले के गच्छीपुरा में शुक्रवार को जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के 7 वैगन बेपटरी हो गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी गच्छीपुरा स्टेशन से निकलने के बाद पटरी से उतर गई, डीजल लोको के टायर और 7 वैगन पटरी से उतरे, गनीमत रही हादसे में कोई डिब्बा नहीं पलटा, इससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। राहत कार्य और वेगन को ट्रैक पर लगाने का काम शुरू हो चुका है। goods train derail in didwana kuchaman
हादसे के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं। मालगाड़ी के बेपटरी होने से जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया है। इस रूट पर आने वाली सभी ट्रेनों को रूकवाया गया है और इनका रूट डायवर्ट किया गया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



