- डूंगरपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में सुपर स्वच्छ लीग शहर राष्ट्रीय पुरस्कार
- जयपुर ग्रेटर नगर निगम को भी मिला स्टेट मिनिस्ट्रीयल अवार्ड
नई दिल्ली,एआर लाइव न्यूज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में गुरूवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024, पुरस्कार प्रदान किए। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में सुपर स्वच्छ लीग शहर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम का भी स्वच्छता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यो के लिए प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। उदयपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर 13वीं और राज्य स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है।Swachh Survekshan award 2024
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण हमारे शहरों द्वारा स्वच्छता के प्रयासों का आकलन और प्रोत्साहन करने में एक सफल प्रयोग साबित हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण में विभिन्न हितधारकों, राज्य सरकारों, शहरी निकायों और करीब 14 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया। राष्ट्रपति ने कहा कि प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को नियंत्रित करना और उनसे उत्पन्न प्रदूषण को रोकना एक बड़ी चुनौती है। उचित प्रयासों से हम देश के प्लास्टिक उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी ला सकते हैं।Swachh Survekshan award 2024

राजस्थान के आदिवासी बहुल शहर डूंगरपुर ने महत्वपूर्ण उपलब्धि
राजस्थान की तरफ से नगरीय विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने पुरस्कार प्राप्त किया। डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त उपस्थित थे। डूंगरपुर राजस्थान का एकमात्र शहर है जिसे देश के 15 सुपर स्वच्छ लीग सिटीज में शामिल किया गया है। खर्रा ने कहा, राजस्थान के आदिवासी बहुल शहर डूंगरपुर ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसका श्रेय नगर परिषद कर्मचारियों और डूंगरपुर की जागरूक जनता को जाता है। उदयपुर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर 13वीं और राज्य स्तर पर तीसरी रैंक हासिल की है।
जयपुर ग्रेटर नगर निगम को मिला प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर का अवार्ड
जयपुर ग्रेटर नगर निगम को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर का अवार्ड केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदान किया गया। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर में पुरस्कार प्राप्त किया। निगम को रैकिंग में 16वें स्थान के साथ वाटर प्लस में भी सर्टिफिकेट मिला है। ये पहला ऐसा मौका जब ग्रेटर निगम को वाटर प्लस सर्टिफिकेट मिला है।
उदयपुर को 12500 में से 10478 अंक मिले
नगर निगम प्रशासक एवं कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि उदयपुर ने एक वर्ष में 1228 स्थानों का सुधार करते हुए ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में उदयपुर को 12500 में से 10478 अंक प्राप्त हुए। प्रमुख रूप से घर घर कचरा संग्रहण कार्य रहा है। इस कार्य में पिछले वर्ष जहां परिणाम केवल 40 प्रतिशत था वहीं इस वर्ष नगर निगम द्वारा 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है।
नो सेग्रिगेशन नो वेस्ट कलेक्शन के अंतर्गत सोर्स सेग्रिगेशन को 40 प्रतिशत से बढाकर 82 प्रतिशत तक लाया गया। कचरा वैज्ञानिक प्रसंस्करण में निगम को 8 प्रतिशत, कचरा मुक्त शहर जीएफसी में 3 स्टार का दर्जा, खुले में शौच मुक्त का दर्जा ने उदयपुर को उच्च पायदान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
राजस्थान के लिए गर्व का विषय : भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे राजस्थान के लिए गर्व का विषय है। राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य रहा है और आगे भी सभी शहर अपनी स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।
इस बार सुपर स्वच्छता लीग की विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सुपर स्वच्छता लीग एसएसएल नामक एक विशेष श्रेणी की शुरुआत की गई है। इस लीग में वे शहर शामिल किए गए हैं जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में स्थान प्राप्त कर चुके हैं तथा वर्तमान में अपनी संबंधित जनसंख्या श्रेणी में शीर्ष 20 में बने हुए हैं। इस नवीन श्रेणी में राजस्थान के डूंगरपुर शहर को 20 से 50 हजार जनसंख्या की श्रेणी में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री तोखन साहू एवं सचिव श्रीनिवास कटिकिथला भी उपस्थित रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



